नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चौथे टेस्ट मैच में भारत के साथ भिड़ने वाली है. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26-30 दिसंबर तक खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मैच से एक दिन पहले ही बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी बज गई है.
पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग-11 में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है, जिसके मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में आंकड़े काफी खतरनाक है. इन आंकड़ों को देख भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों को इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से डरना चाहिए. यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड हैं.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह पर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है. ऐसा ही कुछ पर्थ टेस्ट के बाद हुआ था, जब हेजलवुड बाहर हुए और बोलैंड एडिलेड टेस्ट में आए. अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने बोलैंड की चुनौती होने वाली है.
मेलबर्न में चला बोलैंड का जादू आपको बता दें कि स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. बोलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 दिसंबर 2021 को अपना पहला टेस्ट खेला था. इस मैच की दूसरी पारी में बोलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था.
भारत के खिलाफ बोलैंड के आंकड़े अब वो एक बार फिर एमसीजी में इंडिया के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 1 मैच की 2 पारियों में 5 विकेट हासिल की हैं. बोलैंड ने इंडिया के खिलाफ 3 मैचों की 5 पारियों में कुल 10 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 3 विकेट 46 रन देकर रहा है.