नई दिल्ली:भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से खेलने वाली है. इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी है. रोहित का मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका भी साबित हो सकता है.
रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान हुए चोटिल
दरअसल भारतीय टीम आज यानी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास कर रही थी. इस दौरान रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें बल्लेबाजी करते समय बाएं घुटने पर चोट लगी. इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर बल्लेबाजी की, लेकिन चोट लगने के बाद वह दर्द में दिखे. इसके बाद उन्होंने अपने घुटने पर उपचार कराया और उसे पर आइस पैक लगाते हुए नजर आए.
रोहित के बाहर होने पर बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
रोहित शर्मा चोट के चलते मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने ही टीम की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी.