दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा हुए चोटिल, मैच से बाहर होने का मंडराया खतरा? - IND VS AUS 4TH TEST

कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. मलबर्न टेस्ट से पहले उनके ये चोट लगी है. इंडियन क्रिकेट फैंस उनकी चोट को लेकर चिंतित हैं.

Rohit Sharma injured
रोहित शर्मा हुए चोटिल (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 22, 2024, 12:34 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से खेलने वाली है. इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी है. रोहित का मेलबर्न टेस्ट से पहले चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका भी साबित हो सकता है.

रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान हुए चोटिल
दरअसल भारतीय टीम आज यानी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास कर रही थी. इस दौरान रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्हें बल्लेबाजी करते समय बाएं घुटने पर चोट लगी. इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर बल्लेबाजी की, लेकिन चोट लगने के बाद वह दर्द में दिखे. इसके बाद उन्होंने अपने घुटने पर उपचार कराया और उसे पर आइस पैक लगाते हुए नजर आए.

रोहित के बाहर होने पर बुमराह कर सकते हैं कप्तानी
रोहित शर्मा चोट के चलते मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह बॉक्सिंग डे टेस्ट में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने पर टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने ही टीम की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में भारत ने जीत हासिल की थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड़

भारत का स्क्वाड : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड :पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशैन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाई रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

ये खबर भी पढ़ें :रविंद्र जडेजा विवाद: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची, अंग्रेजी नहीं बल्कि हिंदी में जवाब देकर कंगारुओं को किया हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details