पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन के स्कोर पर समेट दिया, जो भारत के खिलाफ घर में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे कम स्कोर है. भारतीय गेंदबाजों खासकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया. इसके साथ ही बुमराह SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
SENA देशों में बुमराह के अब सात 5 विकेट हॉल हो गए हैं और वह दिग्गज कपिल देव के साथ शीर्ष पर पहुंचकर SENA देशों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.