पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह पहली हार है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले गए सभी टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 295 रनों से धूल चटा दी. मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 534 रनों की दरकार थी. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 के स्कोर पर समेटकर अपनी टीम को 295 रनों से ऐतिहासिक जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
पर्थ टेस्ट में पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों ने निराश नहीं किया. उन्होंने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 6 खिलाड़ियों को दहाई का भी आंकड़ा पार नहीं करने दिया. दूसरी पारी में ट्रेविस हेड (89) ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर रहे. वहीं, भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके. बुमराह ने पर्थ टेस्ट में कुल मिलाकर 8 विकेट अपने नाम किए.
ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ में इतिहास रचा है. भारत ने मेजबानों को चौंकाते हुए 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम खेल के हर विभाग में ऑस्ट्रेलिया पर इक्कीस साबित हुई और 4 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया के अभेद किले पर अपना परचम बुलंद कर दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
ऑस्ट्रेलिया में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के आधार पर) पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत 30 दिसंबर, 1977 को मेलबर्न में मिली थी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 222 रनों से हराया था. एक और बड़ी जीत 26 दिसंबर, 2018 को मेलबर्न में ही मिली थी, जहां भारत ने 137 रनों से जीत दर्ज की थी.
ऑप्टस, पर्थ - 295 रन - 25 नवंबर 2024
मेलबर्न - 222 रन - 30 दिसंबर 1977
मेलबर्न - 137 रन - 26 दिसंबर 2018
W.A.C.A, पर्थ - 72 रन - 16 जनवरी 2008
मेलबर्न - 59 रन - 7 फरवरी 1981
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट जीत पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भारत को 2008 में मोहाली में मिली थी, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 320 रनों से हराया था. एक और बड़ी जीत 1977 में मेलबर्न में मिली थी, जहां भारत ने 222 रनों से जीत दर्ज की थी.
मोहाली - 320 रन - 17 अक्टूबर 2008
ऑप्टस, पर्थ - 295 रन - 25 नवंबर 2024
मेलबर्न - 222 रन - 30 दिसंबर 1977
चेन्नई - 179 रन - 6 मार्च 1998
नागपुर - 172 रन - 6 नवंबर 2008
पर्थ टेस्ट में भारत से मिली यह बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया की अपने घर में टेस्ट क्रिकेट में रनों के आधार पर मिली छठी सबसे बड़ी हार है.
ऑस्ट्रेलिया की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार (रनों के आधार पर)
इंग्लैंड - 675 रन - ब्रिस्बेन - 30 नवंबर 1928
वेस्ट इंडीज - 408 रन - एडिलेड - 26 जनवरी 1980
इंग्लैंड - 338 रन - एडिलेड - 13 जनवरी 1933
इंग्लैंड - 322 रन - ब्रिस्बेन - 4 दिसंबर 1936
दक्षिण अफ्रीका 309 रन - वाका, पर्थ - 30 नवंबर 2012