नई दिल्ली:पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने के लिए मना रहा है.
दरअसल पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक होने वाला है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया को सुरक्षा और राजनीतिक कारणों के चलते पाकिस्तान नहीं भेजने वाला है. भारतीय टीम ने साल 2008 से कभी भी पाकिस्तान का दौरान नहीं किया है. इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है. भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेती हैं.
अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई कह चुका है कि भारत सरकार की अनुमति के बिना टीम इंडिया को हम पाकिस्तान नहीं भेज सकते हैं. ऐसे में बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने का प्रस्ताव रखा गया है. जबकि पीसीबी भी अपनी जिद पर अड़ा है कि वो टूर्नामेंट को पाकिस्तान में ही कराएगा और हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं करेगा.
पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिख भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने का कारण पूछा था, जिसका जवाब पाकिस्तान को अब तक नहीं मिला है. इस बात की पुष्टि खुद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने की थी. आईसीसी से पीसीबी ने पूछा है कि हाइब्रिड मॉडल टूर्नामेंट के लिए सबसे अच्छा तरीका क्यों है. भारतीय क्रिकेट टीम के बिना आईसीसी टूर्नामेंट क्यों नहीं हो सकता है.
सूत्र ने की मानें तो 2017 के फाइनलिस्ट भारत अपना मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेंगे और उनके मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होंगे. भारत ने 'सुरक्षा चिंताओं' का हवाला देते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान न जाने का फैसला किया है. पाकिस्तान बोर्ड चाहता है कि भारत पाकिस्तान की यात्रा करें क्योंकि उनकी टीम 2023 में ICC पुरुष वनडे विश्व कप के समय भी गई थी.