नई दिल्ली:आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिला है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं, जबकि भारत के 22 वर्षीय बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज टेस्ट के नंबर 2 बैटर बन गए हैं. इस दोनों के अलावा विराट कोहली को भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 9 स्थान का फायदा हुआ है.
बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, यशस्वी ने दूसरा स्थान हासिल कर हिलाई रूट की बादशाहत - ICC TEST RANKINGS
टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने के लिए मिला है. जायसवाल ने नंबर 1 के साथ पर दावा ठोक दिया.
Published : Nov 27, 2024, 4:32 PM IST
जसप्रीत बुमराह बने नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
इससे पहले बुमराह इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान पहली नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने थे. इसके बाद अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में एक बार फिर से उन्होंने इस स्थान पर कब्जा किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के बाद बुमराह ने 2 स्थान की छलांगा लगाई और उन्होंने कगिसो रबाडा (872) और जोश हेजलवुड (860) को पीछे छोड़ दिया है.
यशस्वी जायसवाल ने ठोका पहले स्थान के लिए दावा
टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (903) पहले स्थान पर हैं. इसके बाद भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं. जिन्हें पर्थ टेस्ट में शानदार शतक लगाने का इनाम मिला है. अब वो नंबर 1 के स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. अब उनके 825 रेटिंग अंक हैं, ये उनके करियर के सबसे ज्यादा अंक हैं. जायसवाल रूट से सिर्फ 78 रेटिंग अंक पीछे हैं. विराट कोहली 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 9 स्थान की छलांग लगाई है.