नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने के लिए पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. दुनिया के बड़े ओर अमीर क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मुसिबतें बढ़ गईं हैं और वह चारों ओर से फंसता हुई दिखाई दे रहा है. अब खबर है कि पाकिस्तान इस आयोजन से अपना नाम वापस ले सकता है. इस स्थिती में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हो सकता है.
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हाइब्रिड मॉडल के लिए मना करता है तो ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दक्षिण अफ्रीका में आयोजित की जा सकती है. टूर्नामेंट में भारत की भागीदारी को लेकर काफी चर्चा हुई है और टीम ने देश की यात्रा करने से इनकार कर दिया है. साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने PCB को एक मेल भेजकर भारत के देश की यात्रा करने से इनकार करने की पुष्टि की है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने पर PCB को पूरी मेजबानी फीस सुनिश्चित की है.
भारत हाइब्रिड मॉडल में खेलने को तैयार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पड़ोसी देश की यात्रा न करने के भारत के फैसले से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है. इसमें उल्लेख किया गया है कि मौजूदा योजना भारत के मैच यूएई में और फाइनल दुबई में आयोजित करने की है. यह प्रतियोगिता अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जानी है.