नई दिल्ली: पाकिस्तान के बाद भारत ने भी हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए अपनी सात सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. 1 नवंबर 2024 से शुरू होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा करेंगे. भारत आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2005 में जीता था.
क्रिकेट हांगकांग ने शनिवार, 12 अक्टूबर, 2024 को एक्स हैंडल पर हांगकांग सुपर सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. कप्तान रॉबिन उथप्पा के अलावा, भारत के पूर्व बल्लेबाज केदार जाधव, मनोज तिवारी, बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम, भरत चिपली, विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी सात साल के अंतराल के बाद वापस आने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन को चार पूल में बांटा गया है. पूल ए में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और मेजबान हांगकांग शामिल हैं, जबकि पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और नेपाल हैं, पूल सी में भारत, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) है, पूल डी में श्रीलंका, बांग्लादेश और ओमान शामिल हैं. पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था.
कब होगा IND VS PAK का मैच ? भारत और पाकिस्तान को एक ही पूल में रखा गया है जिसकी वजह क्रिकेट फैंस को एक और इंडिया पाकिस्तान का रोमांचक देखने को मिलेगा. यह महा मुकाबला शुक्रवार, 1 नवंबर को खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर और कितने बजे होगा? दुनिया भर के प्रशंसक हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के मैचों का रोमांच स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. टूर्नामेंट पहले ही दिन भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे, यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरु होगा.
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में छह सदस्यीय पाकिस्तानी टीम की अगुआई ऑलराउंडर फहीम अशरफ करेंगे. सीनियर बल्लेबाज आसिफ अली और बाएं हाथ के बल्लेबाज हुसैन तलत भी टीम का हिस्सा हैं. इनके अलावा दानिश अजीज, मुहम्मद अखलाक (विकेट कीपर) और शहाब खान को भी टीम में शामिल किया गया है.पूर्व टेस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज सलीम यूसुफ को टूर्नामेंट के लिए मैनेजर बनाया गया है.
हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम
यह मैच छह-छह खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है.
हर मैच 10 ओवर का होता है जिसमें दोनों टीमों को 5-5 ओवर कराना होता है.
विकेटकीपर को छोड़कर फील्डिंग करने वाली टीम के हर एक खिलाड़ी को गेंदबाजी करना होता है.
अगर 5 ओवर के पहले ही पांच खिलाड़ी आउट हो जाते हैं तो नॉन स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज अकेले बल्लेबाजी करनी होगी.
अगर बल्लेबाज आउट नहीं होता है तो उसे हर समय स्ट्राइक पर रहना होगा और उसके आउट होते ही पारी समाप्त हो जाएगी.
बल्लेबाज को 31 रन पर पहुंचने पर रिटायर होना होगा.
लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के आउट होने या रिटायर होने पर रिटायर बल्लेबज क्रीज पर वापस आ सकता है.
टूर्नामेंट के फाइनल में आठ-गेंदों के पांच ओवर होंगे.
वाइड और नो-बॉल के अतिरिक्त दो रन होंगे.
अंक तालिका में प्रत्येक टीम को प्रत्येक जीते गए मैच के लिए दो अंक मिलेंगे.