दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-बांग्लादेश मैच पर मंडराए खतरे के बादल, क्या इस बड़ी वजह के चलते मुकाबाला हो जाएगा रद्द ? - IND vs BAN

India vs Bangladesh match : बांग्लादेश की टीम इन दिनों भारतीय दौरे पर हैं, जहां वो अभी दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसके बाद वो तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी, लेकिन इससे पहली ही भारत के एक मैच पर खतरे के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

India vs Bangladesh
भारत बनाम बांग्लादेश (IANS PHOTO)

By PTI

Published : Sep 24, 2024, 8:40 PM IST

ग्वालियर (मध्य प्रदेश) :भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी20 मैच पर खतरे का बादल मंडराने लग गए हैं. हिंदू महासभा ने पड़ोसी देश में हिंदुओं पर 'अत्याचार' के विरोध में अगले महीने यहां होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच का विरोध करने के लिए 6 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर बंद का आह्वान किया है. 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 मैच होना है.

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि वे 6 अक्टूबर को यहां होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर 'अत्याचार' अभी भी जारी है और बांग्लादेश के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा ने मैच के दिन 'ग्वालियर बंद' का आह्वान किया है और आवश्यक वस्तुओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

भारद्वाज ने यह भी मांग की कि तिरुपति बालाजी मंदिर में लड्डू में 'मिलावट' करने वालों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के दौरान भी ये लड्डू बांटे गए थे. उन्होंने कहा कि इस घटना (लड्डू विवाद) ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

देश के खाद्य सुरक्षा नियामक ने मंदिर प्राधिकरण तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को कथित तौर पर घटिया घी की आपूर्ति करने के लिए तमिलनाडु स्थित एक फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जबकि तिरुपति के लड्डू में पशु वसा के कथित इस्तेमाल पर गहन जांच और सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को आरोपों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल की घोषणा की.

आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंसक आंदोलनों के चलते कई हिंदूओं की मौत हो गई है. बांग्लादेश में राजनैतिख तखता-पटल भी हो चुका है. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद उनकी सरकार गिर गई है लेकिन हिंदूओं पर देश में लगातार अत्याचार हो रहा है.

ये खबर भी पढ़ें :ईरानी कप में कप्तानी करेंगे रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे की टीम से होगा आमना-सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details