भारतीय क्रिकेटर्स ने जय शाह को ICC चेयरमैन बनने पर दी बधाई, गंभीर और पांड्या ने कही दिल छू लेने वाली बात - Cricketer congratulated Jay Shah - CRICKETER CONGRATULATED JAY SHAH
Hardik Pandya and Gautam Gambhir congratulated Jay Shah: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जय शाह को आईसीसी का नया चेयरमैन बनने पर बधाई दी है. इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों ने भी शाह को बधाई दी है. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बीसीसीआई सचिन जय शाह को आईसीसी का चेयरमैन बनने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दीं हैं. हार्दिक और गंभीर के अलावा अन्य क्रिकेटर्स ने भी उन्हें आईसीसी का चेयरमैन बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. आपको बात दें कि मंगलवार को जय शाह को निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन चुन लिया गया.
गंभीर ने दी जय शाह को बधाई भारतीय क्रिकेट टीम के नए-नवेले कौच गौतम गंभीर ने लिखा, 'बहुत-बहुत बधाई, जयशाह भाई! मुझे पता है कि आपके असाधारण नेतृत्व में विश्व क्रिकेट काफ़ी आगे बढ़ेगा. आपको बहुत-बहुत बधाई'.
शाह को हार्दिक पांड्या ने बोली बड़ी बात हार्दिक पांड्या ने लिखा, 'आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन चुने जाने पर बधाई. जयशाह भाई, क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आपका इंतजार है. आपकी दूरदर्शिता और प्रेरणा ICC की मदद करेगी, ठीक वैसे ही जैसे BCCI की हुई'.
हरभनज ने भी दी शाह को बधाई पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने लिखा, 'बीसीसीआई सचिव जयशाह जी को आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि ICC को भारतीय क्रिकेट को संभालने के आपके अनुभव से लाभ मिलेगा. आपका नेतृत्व विश्व क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. मेरी शुभकामनाएं'.
केएल राहुल ने भी दी बधाई केएल राहुल ने लिखा, 'बधाई हो जयशाह भाई. आपकी अविश्वसनीय दूरदृष्टि और नेतृत्व क्षमता निस्संदेह क्रिकेट को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी'.