नई दिल्ली : भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि विराट कोहली अपनी बेहतरीन फिटनेस के साथ अगले 5 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कैलेंडर से आसानी से तालमेल बैठा सकते हैं जबकि टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा भी आराम से अगले दो साल तक खेल सकते हैं.
विराट सबसे फिट खिलाड़ी
हरभजन ने पीटीआई को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा, 'रोहित आसानी से 2 साल और खेल सकते हैं. आप विराट कोहली की फिटनेस की तुलना किसी और से नहीं कर सकते हैं. आप उन्हें आसानी से 5 साल तक खेलते हुए देख सकते हैं. वह शायद टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हैं'.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'आप किसी भी 19 साल के युवा को फिटनेस के मामले में विराट को टक्कर देने के लिए कह सकते हैं और विराट उसे हरा देंगे. वह इतने फिट है. मेरा मानना है कि विराट और रोहित में अभी काफी क्रिकेट बाकी है और यह पूरी तरह उन पर निर्भर है कि वे कब तक खेलना चाहते हैं'. उन्होंने कहा, 'ये दोनों अगर फिट रहे और अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान देते रहे तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए'.
टेस्ट में टीम को रोहित-कोहली की जरूरत
हरभजन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां टीम को इन दोनों की जरूरत होगी. उन्होंने कहा, 'लाल गेंद प्रारूप में आपको वास्तव में इन दोनों खिलाड़ियों की ज़रूरत है. आपको सभी फॉर्मेट में अनुभव की आवश्यकता है चाहे वह सीमित ओवरों का क्रिकेट हो या टेस्ट क्रिकेट. आपको आने वाली प्रतिभा को निखारने के लिए अनुभवी क्रिकेटरों की जरूरत है'.