नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मैक्सवेल ने आईपीएल के दौरान सहवाग के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सहवाग के इस रवैए को अपने साथ उनके रिश्ते के खराब होने की वजह बताया है. दरअसल सहवाग और मैक्सवैल आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में साथी थे.
ग्लेन मैक्सवेल ने वीरेंद्र सहवाग पर लगाए गंभीर आरोप ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी किताब 'द शोमैन' में सहवाग के बारे में लिखा है. इसके कुछ अंश ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने शेयर किए हैं, जिसमें मैक्सी ने बताया है कि, 'आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम में वीरेंद्र सहवाग ने अपनी मनमानी की और कोच व कप्तान के साथ-साथ किसी खिलाड़ी की नहीं सुनी. उन्होंने अपनी मर्जी के मुताबिक टीम चुनी. वो भले ही टीम के मेंटर थे लेकिन पर्दे के पीछे वही कोच थे. मैक्सवेल सहवाग के बहुत बड़े फैन थे लेकिन आईपीएल में सहवाग के ऐसा करने के बाद वो उनके फैन नहीं रहे.
वीरेंद्र सहवाग, ग्लेन मैक्सवेल और सौरव गांगुली (IANS PHOTO)
आईपीएल 2017 में ग्लेन मैक्सवेल पंजाब किंग्स के कप्तान थे. उस समय टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान सहवाग ने ही मैक्सी को बताया था कि वो टीम के कप्तान बनाए जाएंगे. इस पर दोनों की बीच काफी लंबी और विस्तार में चर्चा हुई थी. उस समय पंजाब ने अरुण कुमार थे.
मैक्सवेल ने आगे कहा, 'अरुण कुमार केवल नाम के कोच थे. सहवाग सब काबू कर रहे थे. मैं पहले दो मैच के बाद काफी कंफ्यूजन हो गया था. कोच और खिलाड़ी निजी तौर पर मेरे पास आते और पूछते कि क्या चल रहा है लेकिन मेरे पास जवाब नहीं होता था. सेलेक्शन को लेकर कोचे के साथ एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया गया. इस पर सब राजी थे लेकिन सहवाग नहीं. उन्होंने साफ कर दिया कि प्लेइंग इलेवन वही तैयार करेंगे. इशांत शर्मा से मुंबई में होने वाले मैच के बारे में कहा गया कि उन्हें नहीं लिया जाएगा. लेकिन बाद में उन्हें प्लेइंग इलेवन में ले लिया गया'.
मैक्सवेल की कप्तानी में आईपीएल 2017 में टीम का प्रदर्शन खराब रहा और टीम पांचवें स्थान पर रही. आखिरी लीग मैच के बारे में बात करते हुए मैक्सी ने कहा, 'मैं खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जाना चाहता था लेकिन मुझे मना कर दिया और सहवाग खुद गए. मैं होटल पहुंचा तो मेरा फोन बजा और सहवाग ने मुझे हार का दोषी ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि मैं कप्तानी की जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा पाया. इसके साथ ही मुझे वॉट्सऐप ग्रुप से हटा दिया गया.
वीरेंद्र सहवाग और प्रीति जिंटा (IANS PHOTO)
मैक्सवेल ने आगे कहा, 'आपने मेरे रूप में एक फैन गंवा दिया है. सहवाग ने जवाब दिया कि मुझे तुम्हारा जैसा फैन नहीं चाहिए. इसके बाद हम दोनों ने कभी भी बात नहीं की. इससे मुझे सब समझ आ गया. मैक्सी ने टीम मालिक से कहा कि, अगर सहवाग टीम के साथ रहेंगे तो वो नहीं रहेंगे. इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और साल 2020 में वो फिर से पंजाब किंग्स के साथ जुड़े.