दिल्ली

delhi

कोच बनने के बाद गौतम गंभीर ने की BCCI से बड़ी डिमांड, पुराने साथी को करना चाहते हैं शामिल - BCCI Coaching Staff

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 11, 2024, 1:10 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 1:24 PM IST

Indian Coaching Assistant staff : कुछ दिन पहले गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर टीम में मनपसंद कोचिंग स्टाफ चाहते हैं इसी लिए उन्होंने केकेआर के पूर्व डच क्रिकेटर को कोच बनाने की इच्छा जाहिर की है. पढ़ें पूरी खबर...

Gautam Gambhir
गौतम गंभीर (IANS PHOTO)

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ दिन पहले नया कोच मिला है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने के बाद गौतम गंभीर को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. गंभीर श्रीलंका दौरे से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. अपनी जिम्मेदारी संभालने से पूर्व गौतम गंभीर ने बीसीसीआई ने एक बड़ी मांग कर दी है.

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिकभारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर पूर्व डच क्रिकेटर रयान टेन डोशेट को टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल करने पर जोर दे रहे हैं. नीदरलैंड के क्रिकेटर रयान टेन डोशेट ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के साथ मिलकर काम किया था. आईपीएल 2024 में रयान ने कोलकाता के लिए फील्डिंग कोच के रूप में योगदान दिया था.

गंभीर का इस मांग पर निर्णय लेने का आखिरी अधिकार बीसीसीआई के पास है. केकेआर के साथ काम करते हुए टेन डोशेट अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए काम कर रहे हैं. जिनमें कैरेबियन प्रीमियर लीग, मेजर लीग क्रिकेट और आईएलटी20 शामिल हैं. इससे पहले क्रिकबज की ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि, कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं उनको सहायक कोच बनाया जा सकता है.

लेकिन, इस बात पर भी गौर करना जरूरी है कि अगर टेन डोशेट भारतीय टीम के साथ जुड़ते हैं तो उनकी क्या भूमिका होगी. क्योंकि, बीसीसीआई वर्तमान कोच टी दिलीप का कार्यकाल बढ़ाने पर विचार कर रहा है. नीदरलैंड के रयान डोशेट फिलहाल फील्डिंग कोच की भूमिका में ही है.

बता दें, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बल्लेबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और अन्य सदस्यों का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हो गया. फिलहाल, मुख्य कोच की नियुक्ति गौतम गंभीर के रूप में कर ली गई है और अन्य सहायक स्टाफ की नियुक्ति पर विचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, ICC को इन दो जगहों का सुझाया नाम
Last Updated : Jul 11, 2024, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details