नई दिल्ली : बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अगले साढ़े तीन साल के लिए टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. गंभीर के सपोर्टिंग स्टाफ में कौन होगा इसका अभी पता नहीं चला है. हालांकि खबर है कि गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच बनाने की शर्त रखी है.
मोर्केल गेंदबाजी कोच के लिए पहली पसंद
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारत के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में मोर्ने मोर्केल शामिल हैं. वे भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद हैं. पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मोर्केल पाकिस्तान टीम के कोच थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ उनका अनुबंध समाप्त होने से कुछ महीने पहले ही उन्होंने पद छोड़ दिया था.
ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मोर्केल को गेंदबाजी कोच के पद के लिए विचार करने का अनुरोध किया है, जिन्होंने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. क्रिकबज के अनुसार इसे लेकर दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के साथ कुछ चर्चा हुई है, जो अब ऑस्ट्रेलिया में बस गए हैं.