नई दिल्ली :भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों मं बने हुए हैं. गंभीर ने अपने मार्गदर्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को 10 साल बाद चैंपियन बनाया. तब से ही उनके टीम इंडिया के नए मुख्य कोच बनने की लगातार खबरें चल रही हैं. भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज में मौजूद है और टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है. इस बीच गौतम गंभीर ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
गंभीर ने अमित शाह से की मुलाकात
गौतम गंभीर ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है और उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में मिली जीत की बधाई दी है. गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर उन्हें हाल ही में हुए चुनावों में मिली सफलता के लिए बधाई दी. गृह मंत्री के रूप में उनका नेतृत्व हमारे देश की सुरक्षा और स्थिरता को और मजबूत करेगा!'.