दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बोले, 'ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना अभूतपूर्व' - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Rahul Dravid on Olympics : क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के धुर समर्थक रहे दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा है कि क्रिकेटर इन खेलों का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को अभूतपूर्व बताया है. पढे़ं पूरी खबर.

rahul dravid
राहुल द्रविड़ (ANI Photo)

By IANS

Published : Jul 29, 2024, 4:53 PM IST

पेरिस (फ्रांस) :भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की सराहना की और इसे वास्तव में अभूतपूर्व बताया.

राहुल द्रविड़ ड्रीम स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक विशेष पैनल चर्चा का हिस्सा थे, जिसका शीर्षक था 'ओलंपिक में क्रिकेट-'एक नए युग की शुरुआत', जो चल रहे पेरिस ओलंपिक में पहली बार आयोजित इंडिया हाउस में आयोजित किया गया था. द्रविड़ ने शूटिंग में मनु भाकर को ऐतिहासिक कांस्य पदक के लिए बधाई दी और 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में खुद के किसी न किसी रूप में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की.

द्रविड़ ने ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर कहा, 'मुझे हमेशा से लगता था कि क्रिकेट को इसका हिस्सा होना चाहिए. यह वास्तव में एक महान खेल है. दुनिया भर में बहुत से लोग इसे पसंद करते हैं. यह मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए शानदार है जो अब केवल एक प्रशंसक है. यह वास्तव में अभूतपूर्व है'.

ओलंपिक के प्रति अपने लगाव के बारे में बोलते हुए द्रविड़ ने पूर्व अमेरिकी ट्रैक एवं फील्ड एथलीट कार्ल लुईस को टेलीविजन पर पदक जीतते हुए देखने की अपनी यादें ताजा की, जिनके नाम 9 ओलंपिक स्वर्ण पदक हैं. द्रविड़ ने अमेरिका में क्रिकेट के प्रति जुनून के बारे में भी बात की, जहां हाल ही में टी20 विश्व कप का आयोजन किया गया था। यूएसए में क्रिकेट के प्रति जो जुनून देखने को मिला वह शानदार था.

द्रविड़ के साथ पैनल डिस्कशन में आईसीसी के सीईओ ज्योफ एलार्डिस, ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ और को-फाउंडर हर्ष जैन भी मौजूद थे. यहां 'ओलंपिक में क्रिकेट- एक नए युग की शुरुआत' विषय पर चर्चा हुई. इंडिया हाउस पार्क ऑफ नेशंस में पार्क डे ला विलेट में स्थित है और 27 जुलाई से 11 अगस्त तक ओलंपिक खेलों के दौरान स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा.

पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान, यह ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार इंडिया हाउस के रूप में एक ऐतिहासिक शुरुआत हुई है. पेरिस खेलों में इंडिया हाउस दुनिया भर के प्रशंसकों, वैश्विक खेल जगत के प्रमुख हितधारकों, भारतीय यात्रियों, मीडिया और एथलीटों के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करता है.

यह पहली बार होगा जब भारतीय एथलीटों के पास ओलंपिक में एक घर होगा, जो भारत की खेल उपलब्धियों और खिलाड़ियों का जश्न मनाने के लिए होगा. इंडिया हाउस, ओलंपिक का पहला कंट्री हाउस है, जिसे रिलायंस फाउंडेशन ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के साथ मिलकर बनाया है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details