नई दिल्ली :भारत और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं जो न केवल अपनी भौगोलिक स्थिति से बल्कि दोनों खेल-प्रतिद्वंद्वियों के बीच वर्षों के क्रिकेट इतिहास से भी जुड़े हुए हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में से कौन बेहतर बल्लेबाज है, इस पर कई बहसें होती रहती हैं. अब, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने दोनों टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित टी20 विश्व कप मुकाबले से पहले इस पर टिप्पणी की है कि उनके अनुसार कौन बेहतर खिलाड़ी है.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कनेरिया ने आईएएनएस से कहा, "जैसे ही बाबर आज़म ने शतक बनाया, उसके अगले दिन आप विराट कोहली से तुलना करने लगे. बाबर विराट के जूते बराबर भी नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'यूएसए के गेंदबाजों ने उसे फंसा दिया, वह गेंदबाजों को खेलने में असमर्थ था. जैसे ही वह 40 रन पर पहुंचा, वह आउट हो गया. उसे रुककर खेल जीतना चाहिए था. पाकिस्तान को एकतरफा खेल जीतना चाहिए था'