अस्ताना (कजाकिस्तान): युवा शटलर अनमोल खरब ने अपना प्रभाव जारी रखा और गुरुवार को यहां कजाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में चार अन्य भारतीयों के साथ महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अनमोल के अलावा, इन-फॉर्म देविका सिहाग, पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय, सातवीं वरीयता प्राप्त तान्या हेमंत और इशरानी बरुआ ने भी महिला एकल में अंतिम 8 में प्रवेश किया है.
अनमोल खरब समेत 5 भारतीय शटलर ने कजाकिस्तान चैलेंज के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह - Badminton - BADMINTON
कजाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय चैलेंज में भारतीय दल ने अच्छा प्रदर्शन किया और अनमोल खरब सहित पांच भारतीय शटलरों ने कजाकिस्तान चैलेंज के क्वार्टर फाइनल में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्रवेश कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर..
By PTI
Published : Apr 4, 2024, 5:43 PM IST
अनमोल ने फरवरी में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने दूसरे दौर में संयुक्त अरब अमीरात की नुरानी रातू अज़ाहरा को 21-11, 21-7 से हराया. 17 वर्षीय अनमोल का अगला मुकाबला जापान के सोरानो योशिकावा से होगा. सिहाग ने इस सीज़न में चार फाइनल में से दो अंतरराष्ट्रीय चुनौती खिताब जीते, उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त अजरबैजान की कीशा फातिमा अज़ाहरा को 21-12, 21-12 से हराकर हमवतन अनुपमा से मुकाबला तय किया, जिन्होंने चेक गणराज्य की पांचवीं वरीयता प्राप्त तेरेज़ा वाबिकोवा को हराया.
सातवीं वरीयता प्राप्त तान्या ने इज़राइल की सेनिया पोलिकारपोवा को 21-11, 21-18 से हराया और उनका अगला मुकाबला साथी भारतीय इशरानी से होगा, जिन्होंने न्यूजीलैंड की टिफ़नी हो को 21-10, 20-14 से हराया. सिहाग ने स्वीडिश ओपन और पुर्तगाल इंटरनेशनल जीता जबकि एस्टोनियाई इंटरनेशनल और डच इंटरनेशनल में उपविजेता रहे. मिश्रित युगल में रोहन कपूर और रुथविजा शिवानी गद्दे, अभ्युदय चौधरी और वैष्णवी खडकेकर, संजय श्रीवत्स धनराज-मनीषा के और झाकुओ सेई और अलीशा खान की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.