एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम की 5वीं हार, नीदरलैंड ने 1-0 से दी मात - IND vs NED
भारतीय महिला हॉकी टीम का मैच नीदरलैंड के साथ एफआईएच प्री लीग 2024 में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और नीदलैंड के हाथों हार गई.
राउरकेला:एफआईएच प्रो लीग 2024 के दूसरे दौर में भारतीय महिला हॉकी टीम का मुकाबला आज ओडिशा के राउरकेला में नीदरलैंड की टीम के साथ खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और उसे नीदलैंड के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. ये भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में पांचवी हार है.
इस मैच के पहले क्वार्टर की शुरुआत शानदार रही और मैच के 2वें मिनट में ही नीदरलैंड को इंडिया की गलती के चलते पैनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाईं. भारत ने नीदरलैंड को मैच के 14वें मिनट में फिर से पैनल्टी कॉर्नर दिया लेकिन भारत के डिफेंडर्स ने इसे गोल होने से बचा लिया और पहला क्वार्टर बिना गोल के खत्म हुआ.
नीदरलैंड की टीम ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की और मैच के 27वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया. नीदरलैंड के लिए एल्बर्स फेलिस ने फील्ड गोल कर टीम का खाता खोला. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हो पाया और स्कोर 1-0 पर रहा. भारत को तीसरे क्वार्टर में मैच की 37वें मिनट पर पैनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोल करने से भारतीय टीम चूक गई. इसके बाद 38वें मिनट में मिले दूसरे पैनल्टी कॉर्नर को भी टीम गोल में तब्दील नहीं कर पाई.
भारतीय कप्तान और गोलकीपर सविता पुनिया से मैच 43वें मिनट में बड़ी गलती हो गई और वो सर्कल से बाहर निकलकर बॉल को डेंजर एरिया से बाहर करती हुईं नजर आईं. इसके बाद रेफरी ने उन्हें यलो कार्ड देकर मैदान पर बाहर कर दिया. भारतीय टीम पूरे मैच में कमजोर नजर आई और अंत में 1-0 से नीदरलैंड के हाथों मैच हार गई. ये भारतीय महिला हॉकी टीम की इस टूर्नामेंट में पांचवी हार है.
ये खबर भी पढ़ें :एफआईएच महिला प्रो लीग में भारत की चौथी हार, चीन ने 2-1 से दी मात