कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान और कोच मुश्ताक मोहम्मद ने रविवार देर रात अमेरिका के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप के मैच में मजबूत भारतीयों के खिलाफ पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की.
भारतीय टीम की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप को 6 गेंद रहते 119 रनों पर समेटने के बावजूद, पड़ोसी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी, जिसका कारण इस कठिन ड्रॉप-इन सतह पर खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन था.
80 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने भारत के मुकाबले पाकिस्तान की रणनीति की अधिक आलोचना की. मुश्ताक ने सोमवार सुबह ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा, 'भारत ने मैच नहीं जीता... पाकिस्तान ने मैच गंवा दिया. और बुरी तरह से हार गया... शर्मनाक'.
हाल के टूर्नामेंटों में टीम के प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में खलबली मच गई है. इस महीने की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ बाबर आजम की अगुआई वाली टीम की 5 विकेट से अभूतपूर्व हार के बाद घरेलू आलोचना के मद्देनजर, भारत के खिलाफ इस हार ने आलोचकों को टीम की चौतरफा विफलताओं के लिए दोषी ठहराने के लिए प्रेरित किया.