बारबाडोस (वेस्टइंडीज) : इंग्लैंड और यूएसए के खिलाफ यहां केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेले गए सुपर-8 मुकाबले में इंग्लैंड ने यूएसए को 10 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई. वहीं, मैच में हार के साथ ही पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही यूएसए का अभियान समाप्त हो गया.
इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता मैच
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर यूएसए को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही करार दिया और यूएसए को 18.5 ओवर में महज 115 के स्कोर पर समेट दिया. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने हैट्रिक के साथ 4 विकेट हासिल किए. फिर 116 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए केवल 9.4 ओवर में 117 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर 83 और फिल साल्ट ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली.
क्रिस जॉर्डन रहे मैच के हीरो
यूएसए के खिलाफ इंग्लैंड की इस शानदार जीत के हीरो मार्क वुड की जगह प्लेइंग-11 में शामिल हुए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन रहें. जो टी20I में हेट्रिक लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने. जॉर्डन ने मैच में 2.5 ओवर में महज 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई. जॉर्डन को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द पुरस्कार से भी नवाजा गया.