नई दिल्ली: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की टी20 सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. ये मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का अंतिम मैच है. इसके साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे. इस मैच से पहले जब एंडरसन मैदान पर आए तो इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और स्टेडियम में मौदूज दर्शकों ने ताली बजाकर मैदान पर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही उनकी बेटियों ने लॉड्स में घंटी बजाकर उनका स्वागत किया और खेल की शुरुआत की.
एंडरसन ने हासिल किया अपने टेस्ट करियक का 701 विकेट
इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए पहली पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने 121 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान जेम्स एंडरसन ने अपने अंतिम मैच की पहली पारी में पहला विकेट हासिल कर लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को 2 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जेम्स एंडरसन ने जैसे जेडन सील्स को आउट किया. वैसे ही मैदान उनके नाम से गुंजने लगा. इस मैच में एंडरसन के फैंस उन्हें आखिरी बार खेलते हुए देख रहे हैं.
इस विकेट के साथ उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट का 701 विकेट हासिल कर लिया. पहली पारी में एंडरसन ने 10.3 ओवर गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर डाले और 2.40 की इकनॉमी से 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 41.4 ओवर में 121 पर ऑलराउड हो गई. अब तक इंग्लैंड ने 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं.