दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - CSK vs RCB playing 11

आईपीएल 2024 के पहले मुकाबले के लिए बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी. जानिए क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

CSK vs RCB
CSK vs RCB

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 22, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 8:00 PM IST

चेन्नई :आईपीएल 2024 का आगाज हो चुका है. आरसीबी बनान चेन्नई के बीच ओपनिंग मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेपक स्टेडियम में पहले आरसीबी की टीम बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी. टॉस से पहले चेपॉक स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का शानदार आयोजन हुआ जिसमें ए आर रहमान, सोनू निगम, अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ ने धमाकेदार प्रफॉर्मेंस दी.

टॉस जीतकर फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह एक अच्छा विकेट लग रहा है. पहली बार यहां वापस आकर, चेन्नई के प्रशंसकों को दोबारा देखकर बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैं यहां आरसीबी के साथ हूं और उम्मीद है कि हम एक बहुत अच्छी सीएसके टीम बना सकते हैं. उम्मीद है कि चोटें हमें ज्यादा परेशान नहीं करेंगी. आज रात अल्जारी जोसेफ आए और चूंकि हम पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं, हम देखेंगे कि यह कैसे होता है

रुतुराज गायकवाड़ ने कहा कि बहुत खास महसूस कर रहा हूं. लेकिन मैं अपनी जगह पर बने रहने की कोशिश करना चाहता हूं, न कि किसी की जगह भरना चाहता हूं. मुझे पिछले हफ्ते पता चला, लेकिन माही भाई ने पिछले साल इसका संकेत दिया था. यहां हर कोई अनुभवी है, दुख की बात है कि हम कॉनवे और पाथिराना को मिस कर रहे हैं.

समीर रिजवी और रचिन रविंद्र का डेब्यू
ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर बताया कि समीर रिजवी डेब्यू कर रहे हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र भी डेब्यू कर रहे हैं. समीर रिजवी आईपीएल में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिनको चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8.4 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा था वहीं रचिन रविंद्र को 1.8 करोड़ में सीएसके ने अपने साथ जोड़ा है. रचिन रविंद्र ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर दुनिया का दिमाग अपनी तरफ खींचा था. उन्होंने 4 शतकीय पारी खेली थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें : IPL 2024 Opening Ceremony LIVE : शानदार ओपनिंग सेरेमनी से हुई आईपीएल 2024 की धमाकेदार शुरुआत, ए आर रहमान ने बांधा समां - IPL 2024
Last Updated : Mar 22, 2024, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details