दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

4 भारतीय गेंदबाज जो पेसर से बने स्पिनर, लिस्ट में श्रीलंका का महान स्पिनर भी मौजूद - MEDIUM PACER TURNS TO SPINNER

आज हम आपको 5 ऐसे बॉलर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो पेसर से स्पिनर बन गए और अपने देश के लिए कमाल किया.

Cricketers Who Turned From Medium Pacer To Spinner
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 5:42 PM IST

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर जब बल्लेबाज चौके-छक्कों की बरसात करते हैं, तो उन्हें रोकने के लिए गेंदबाज आते हैं. ऐसे में फैंस को बल्ले और गेंद के बीच जमकर घमासान देखने के लिए मिलता है. तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को अपनी गति से परेशान करते हैं तो वहीं, स्पिन गेंदबाज अपनी टर्न होती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को चारो खानें चित कर देते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जो तेज गेंदबाज भी थे और स्पिन गेंदबाज भी, जी हां... हम आपको तेज गेंदबाज से स्पिन गेंदबाज बनने वाले क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं.

पेसर से स्पिनर बने गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS Photo)

1- मुथैया मुरलीधरन : श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन उन गेंदबाजों में शुमार हैं, जो तेज गेंदबाज से स्पिनर बन गए. मुरलीधरन अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में तेज गेंदबाजी करते थे लेकिन अपने स्कूल के कोच की सलाह के बाद उन्होंने 14 साल की उम्र में स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 टेस्ट, 534 वनडे और 13 टी20 विकेट हासिल किए.

मुथैया मुलरलीधरन (IANS Photo)

2 - अनिल कुंबले :भारत के पूर्व लेग स्पिनर और कोच अनिल कुंबले भी अपने करियर की शुरुआत में मीडियम पेस गेंदबाजी करते थे. इसके बाद उनके भाई ने उन्हें लेग स्पिन करने का सुझाव दिया और फिर वह भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम सभी फॉर्मेट में 953 विकेट हैं, जिसमें 619 टेस्ट और 337 वनडे विकेट शामिल हैं.

अनिल कुंबले (IANS Photo)

3 - रविचंद्रन अश्विन :हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन उन गेंदबाजों में शामिल हैं, जो पेसर से स्पिनर बन गए. अश्विन अपने करियर की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज होने के साथ-साथ मीडियम पेस बॉलिंग करते थे, लेकिन वह कोच और दोस्तों की सलाह के बाद ऑफ स्पिनर बन गए और इंडियन क्रिकेट पर राज किया. उनके नाम 537 टेस्ट, 156 वनडे और 72 टी20 विकेट शामिल हैं.

रविचंद्रन अश्विन (IANS Photo)

4 - युजवेंद्र चहल :इंडियन क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में जूनियर स्तर पर पेस बॉलर थे, लेकिन अपने पिता की सलाह पाने के बाद चहल लेग स्पिनर बन गए. क्योंकि चहल का शरीर भी एक पेस बॉलर की तरह नहीं था. उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने वनडे में 121 और टी20 में 96 विकेट चटकाए हैं.

युजवेंद्र चहल (IANS Photo)

5 - वरुण चक्रवर्ती : भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से टी20 में नाम कमाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी पेस बॉलर से स्पिनर बन गए. तमिलनाडु का ये गेंदबाज अपने करियर की शुरुआत में मध्यम तेज गति के गेंदबाज करता था. लेकिन फिर उन्हें घुटने में चोट लगी, जिसके बाद वह स्पिनर बन गए. आज वह भारत के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट बतौर स्पिनर खेल रहे हैं. उन्होंने टी20 में 33 और वनडे में 1 विकेट ले चुके हैं.

वरुण चक्रवर्थी (IANS Photo)
ये खबर भी पढ़ें :बुड्ढा होगा तेरा बाप! वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू पर हासिल किया बड़ा मुकाम, पूर्व भारतीय कप्तान को छोड़ा पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details