दिल्ली

delhi

रवींद्र जडेजा की राजनीति में एंट्री, इस पार्टी का थामा दामन - Ravindra Jadeja enters Politics

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 5, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 5:51 PM IST

Ravindra Jadeja enters Politics : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब राजनीति में उतर गए हैं. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने किस पार्टी का दामन थामा है. जानने के लिए पढे़ं पूरी खबर.

Ravindra Jadeja joins BJP
रविंद्र जडेजा ने बीजेपी की सदस्यता ली (ANI Photo)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब राजनीति में उतर गए हैं. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य बन गए हैं. जामनगर से बीजेपी विधायक और जड़ेजा की पत्नी रिवाबा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'रवींद्र जड़ेजा ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकार कर ली है'. गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

रवींद्र जडेजा पत्नी रिवाबा के साथ करते हैं चुनाव प्रचार
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा अपनी पत्नी रीवाबा के साथ कई बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं. चुनाव के दौरान वह अपनी पत्नी रिवाबा के साथ बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आए, उन्होंने कई रोड शो भी किए. रवींद्र जड़ेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं. अब रवींद्र जड़ेजा बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रिवाबा और रवींद्र जड़ेजा ने टीम इंडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी.

रवीन्द्र जडेजा के करियर पर एक नजर
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी. जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 515 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 54 विकेट भी लिए हैं. एक मैच में जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है. जडेजा अभी भी भारत के लिए वनडे और टेस्ट खेलेंगे. इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

ये खिलाड़ी भी बन चुके हैं राजनेता :-

  1. भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अलग-अलग क्षेत्रों में अपना हाथ आजमा रहे हैं. उनमें से कुछ राजनीति में बहुत सफल रहे हैं.
  2. हरभजन सिंह ने भी क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद राजनीति की दुनिया में अपना करियर बनाने का फैसला किया. हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं.
  3. भारतीय टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर भी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद राजनेता बन गए. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो गए. गंभीर ने बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ा और जीतकर सांसद बने.
  4. साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को जीत दिलाने वाले मोहम्मद कैफ को बेहतरीन फील्डर्स में से एक माना जाता था. कैफ ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
  5. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन भी राजनीति में आ गए. अजहर ने वर्ष 2009 में राजनीति में प्रवेश किया जब फिक्सिंग विवाद के कारण उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया. अजहरुद्दीन उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीते और सांसद बने.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Sep 5, 2024, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details