दिल्ली

delhi

कैच हो तो ऐसा: निकोलस पूरन ने पूरी ताकत से मारा शॉट, बॉलर ने गिरते हुए किया कमाल - CPL 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 6, 2024, 9:34 AM IST

Fabian Allen Catch: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में वेस्टइंडीज फेबियन एलन ने कमाल करते हुए एक अद्भुत कैच पकड़ा है. उन्होंने निकोलस पूरन जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को हैरतअंगेज कैच पकड़कर पवेलियन की रहा दिखाई. पढ़िए पूरी खबर...

Nicholas Pooran
निकोलस पूरन (ANI PHOTO)

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने बेहतरी कैच फील्डर्स को पकड़ते हुए देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे कैच के बारे में बताने वाले हैं, जो गेंदबाजी के लिए काफी खतरनाक हो सकता था, लेकिन कैरिबियाई फील्डर ने एक अद्भुत कैच पकड़ते हुए बल्लेबाज निकोलस पूरन की मैदान से छुट्टी कर दी. ये पूरा मामला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का है, जहां से एक बेहतरीन कैच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस कैच को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

पूरन का एलन ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
दरअसल सीपीएल में आज एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन जब बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उनके सामने एंटीगुआ के स्पिन गेंदबाज फेबियन एलन गेंदबाजी कर रहे थे.

पूरन ने एलन के 10वें ओवर की पांचवीं और अपनी पहली ही गेंद पर विकेट के दूसरी ओर पूरी ताकत के साथ एक खतरनाक शॉट लगाया, इस दौरान गेंदबाजी कर रहे एलन की ओर गेंद तेजी से आ रही थी, उन्होंने तेजी से अपनी ओर आ रही गेंद को कैच करने के हाथ ऊपर किए, गेंद उनके हाथ से टकराकर हवा में ऊपर चली गई. इस दौरान वो मैदान पर गिर भी गए लेकिन उन्होंने फिर में एक असंभव दिख रहे कैच को पकड़ लिया.

इस अद्भुत कैच के चलते निकोलस पूरन की पारी पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर खत्म हो गई. इस मैच में निकोलस पूरन की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 20 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट खोकर 170 रन बना पाई और मैच 6 रनों से हार गई.

ये खबर भी पढ़ें :विराट, सूर्या और गंभीर को लेकर ये क्या बोल गए रियान पराग, जानिए पूरी बात ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details