दुर्ग:जिले में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैम्पियनशिप का शुक्रवार को समापन हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और खेल मंत्री टंक राम वर्मा सहित छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजी अशोक जुनेजा शामिल हुए. ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी. 23 से 27 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ पुलिस ने ये जिम्मेदारी दुर्ग पुलिस को सौंपी थी. यहां देश भर की पुलिस टीम ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में यूपी ने टॉप किया. दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम रही. तीसरे नंबर पर पंजाब की टीम रही.
अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ी:इस चैम्पियनशिप में अरुणाचल से लेकर गुजरात और कश्मीर तक की टीम ने हिस्सा लिया. सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और रेलवे की टीमों ने भी हिस्सा लिया. भिलाई के प्रथम बटालियन में आयोजित इस प्रतियोगिता में सीएम विष्णु साय के अलावा डीजी अशोक जुनेजा ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ पुलिस ने मिलकर आयोजित किया है.