नई दिल्ली : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारतीय फैंस को रिझाने के लिए अब एक नई चाल चली है. पीसीबी अध्यक्ष और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने अगले साल की शुरुआत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की उम्मीद कर रहे भारतीय फैंस के लिए क्विक वीजा जारी करने की नीति का वादा किया है. उन्होंने अमेरिकी सिख तीर्थयात्रियों के एक समूह से मुलाकात के दौरान यह गारंटी दी.
भारतीय फैंस को देंगे प्रायोरिटी वीजा
पीटीआई के अनुसार एक अखबार ने नकवी के हवाले से कहा, 'हम भारतीय फैंस के लिए टिकटों का एक विशेष कोटा रखेंगे और हम वीजा जारी करने की नीति को तेज बनाने की कोशिश करेंगे'. उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी भारतीय फैंस को पाकिस्तान आते देखना चाहेगा और लाहौर में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखना चाहेगा.
पाकिस्तान में करेंगे सभी टीमों की मेजबानी
कुछ हफ्ते पहले, नकवी ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेगा, भले ही यह पाकिस्तान में खेला जाए. नकवी ने कहा था, 'भारतीय टीम को आना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द करेंगे या स्थगित करेंगे और हमें पूरा भरोसा है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे'.