दुबई: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने सोमवार, 17 फरवरी को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी जर्सी के साथ फोटोशूट कराया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह नई जर्सी पहने कैमरे के सामने पोज देते नजर आए, लेकिन जर्सी पर टूर्नामेंट के लोगो के साथ पाकिस्तान के नाम ने सबका ध्यान खींचा है. जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जर्सी पर दूसरे देश का नाम, क्या कहता है ICC का नियम ?
बता दें कि ICC के नियमों के अनुसार जो देश आईसीसी इवेंट की मेजबानी करता है उस देश का नाम उस टूर्नामेंट की जर्सी पर लोगो के साथ लिखा जाता है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि भारत पाकिस्तान के नाम वाली जर्सी नहीं पहनेगा, जिस रिपोर्ट को बीसीसीआई ने यह कहकर खारिज कर दिया था, टीम इंडिया आईसीसी के तमाम नियमों का पालन करेगा.
पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का झंडा नहीं क्यों नहीं ?
इससे पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टेडियम में भारत का झंडा न लगाने का विडियो वायरल हो रहा था, जिस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने वाले देशों के झंडे फहराए हैं, न कि उस देश के जो तटस्थ स्थल पर खेलना चाहता था. आईसीसी के तरफ से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.