नई दिल्ली: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी. पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथ मे है जबकि न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई मिशेल सेंटनर कर रहे है. दोनो कप्तानों का यह पहला आईसीसी इवेंट है. जहां वो अपनी कप्तानी का भी प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे.
28 साल बाद पाकिस्तान मे ICC टूर्नामेंट आयोजित
1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. इसके अलावा ICC चैंपियंस ट्रॉफी की आठ साल के अंतराल के बाद वापसी हो रही है, और 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद पहली बार पाकिस्तान की धरती पर कई टीमें ICC इवेंट में भाग ले रही हैं.
पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है
मेजबान होने के नाते मोहम्मद रिजवान की टीम को हमेशा घरेलू लाभ मिलता है. लेकिन हाल ही में खेली गई ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है, उन्होंने 2017 के टूर्नामेंट में भारत को हराकर पहली बार चैंपियन बना था. पाकिस्तान की टीम में सैम अय्यूब को छोड़कर तमाम खिलाड़ी मौजूद हैं.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान पर अपनी बढ़त को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. हालांकि, न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज बेन सियर्स और लॉकी फर्ग्यूसन की कमी खलेगी, जो चोटों के कारण आखिरी समय में बाहर हो गए थे. जैकब डफी और काइल जैमीसन को उनकी जगह पर शामिल किया गया है.
PAK vs NZ हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 118 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पाकिस्तान ने 61 और न्यूजीलैंड ने 53 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि 1 मैच टाई और 3 मैचों का नतीजा नहीं आया.
चैंपियंस ट्रॉफी में PAK vs NZ हेड टू हेड
चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक आठ सीजन हो चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों सिर्फ तीन बार आमने सामने होई हैं और तीनों मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है.