नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान टीम पाकिस्तान पर घर में एक बार फिर हार का खतरा मंडरा रहा है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से तो पहले ही बाहर हो गई है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस को बांग्लादेश के हाथों अपने ही घर में हार का खतरा सता रहा है.
दरअसल, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई हैं. ऐसे में इस मैच का टूर्नामेंट के लिहाज से कोई खास मतलब नहीं बचा है. लेकिन अब दोनों टीमों अपने-अपने अंतिम लीग मैच में एक दूसरे के साथ भिड़ने वाले हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कल यानी गुरुवार (27 फरवरी) को मुकाबला खेला जाने वाला है. यह मैच रावलपिंडी में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच को जीतकर दोनों टीमें अपनी लाज बचाना चाहेंगी. लेकिन इस मैच को जीतने का दवाब पाकिस्तान के ऊपर ज्यादा होगा, वह होम टीम है और जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई लेकर अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुश होने का थोड़ा मौका देना चाहेगी. बांग्लादेश भी वहीं जीत के साथ अपने अभियान का अंत करना चाहेगी.
रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों की मददगार है. इस मैदान पर हुए 27 वनडे मैचों में खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैचों में जीत हासिल किया है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 245 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 215 रन है. इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 337 रन है.