नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाना है. इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इसको लेकर दुनिया भर के फैंस के मन में सवाल बने हुए हैं. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है और दोनों देशों के बीच स्थिति तनावपूर्ण रहती है. ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान को दौरा नहीं करती है. एशिया कप 2024 के लिए भारत पाकिस्तान नहीं गया था और उसने अपने मैच न्यूट्रल वेन्य (श्रीलंका) में खेले थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान जाने पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ी बात कही है.
भारत के पाकिस्तान जाने पर राजीव शुक्ला का बड़ा खुलासा
राजीव शुक्ला ने कहा, 'चैंपियन ट्रॉफी के मामले में भारत सरकार हमें जो भी करने को कहेगी हम वही करेंगे. जब भारत सरकार हमें अनुमति देती है तभी हम अपनी टीम ही भेजते हैं. तो हम भारत सरकार के निर्णय के अनुसार ही जाएंगे'. ऐसे में उन्होंने साफ कर दिया है कि भारत सरकार अगर टीम को पाकिस्तान नहीं भेजाना चाहिए तो टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी. उनके इस बयान से साफ हो चुका है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान शायद नहीं जाएगी.