दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त दुबई में है जहां वो 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अभियान की शुरुआत करेगा. उससे पहले 17 फरवरी को भारतीय खिलाड़ियों ने ICC फोटोशूट में हिस्सा लिया. जिसका एक वीडियो BCCI ने शेयर किए है.
वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने शानदार करियर के दौरान भाग लेने वाले सभी 17 आईसीसी टूर्नामेंटों के फोटोशूट को याद करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल रोहित की बात सुनकर हैरान रह गए.
BCCI द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में रोहित और जडेजा को बीच हंसी मजाक का पल कैद हुआ है, जब वे नई जर्सी पहनकर अपनी टीम के लिए आईसीसी फोटोशूट के लिए जा रहे थे. इस दौरान, दोनों खिलाड़ियों ने ICC टूर्नामेंट में अपने फोटोशूट इवेंट को याद किया. रोहित ने बताया कि उसने 17 बार आईसीसी फोटोशूट में भाग ले चुके हैं, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हैं.
रोहित का 17वां ICC फोटोशूट
रोहित ने बताया की उन्होंने इससे पहले 9 टी20 विश्व कप, 3 वनडे विश्व कप, 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और 2 चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में आईसीसी के फोटोशूट में जा चुके है. और ये उनका 17वां ICC फोटोशूट होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का प्रदर्शन