पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन सकते हैं जय शाह! ये हैं नियम - Pakistan Champions Trophy 2025 - PAKISTAN CHAMPIONS TROPHY 2025
Champion Trophy After Jay Shah : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में तैयारियां जोरो शोरों पर है. जय शाह के आईसीसी का चैयरमैन बनने के बाद हर कोई यह कह रहा है कि, अब पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :पाकिस्तान अगले साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है और इसकी तैयारियां पाकिस्तान में जोर-शोर से शुरू हो गई हैं. आईसीसी का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान की धरती पर खेला जाएगा. लेकिन जय शाह के आईसीसी चैयरमैन बनने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा शुरू हो गई है कि, जय शाह पाकिस्तान से मेजबानी छीन सकते हैं.
बता दें, जय शाह को पिछले महींने आईसीसी का नया चैयरमैन चुना गया है. वह 1 दिसंबर से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे और तब तक वह बीसीसीआई के सचिव बने रहेंगे. उनके चैयरमैन पद संभालने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी उनका पहला आईसीसी टूर्नामेंट होंगा. ऐसे में भारत के आमजन और पाकिस्तान की कुछ जनता के बीच यह भी दिमाग में चल रहा है कि क्या जय शाह चैंपियंस ट्रॉफी का बदला जा सकता है.
बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मोडल चाहता है और पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहता. पाकिस्तान इस जिद पर अड़ा है कि भारत इस टूर्नामेंट के लिए उसके देश का दौरा करे. ऐसे में आईसीसी का रोल महत्वपूर्ण होगा और उस समय जय शाह आईसीसी के चैयरमैन होंगे.
क्या छीन सकते हैं मेजबानी अब बता दें, आईसीसी का चैयरमैन बनने के बाद भी अब जय शाह पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छीन सकते हैं. क्योंकि इसके लिए तैयारियां काफी पहले और लंबे समय से होती है. पाकिस्तान पिछले कईं महींनो से इसकी तैयारियों में जुटा है और दिसंबर में पद संभालने के बाद उनके पास सिर्फ 3 महींने होंगे.
इतना ही नहीं आईसीसी से इस टूर्नामेंट के लिए बजट को भी मंजूरी मिल गई है. इसके लिए पाकिस्तान ने शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है जिसको आईसीसी से मंजूरी भी मिल सकी है. ऐसे में जब आईसीसी से पहले ही इसकी मंजूरी मिल चुकी है तो बाद में इस तरह के फैसले लेना कोई आसान नहीं होगा.
इन हालात में छिन सकती है मेजबानी पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट में मेजबानी वहां का माहौल ही छीन सकता है. अगर इस टूर्नामेंट से पहले वहां कोई अप्रिय घटना और तनाव का वातावरण होता है. चूंकि, पाकिस्तान में भारत और सभी देशों के लिए सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है और पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल हैं उनके बाहर निकालने के लिए पाकिस्तान की जनता आए दिन प्रदर्शन कर रही है.
बांग्लादेश में नहीं होगा टी20 वर्ल्ड कप ऐसे में अगर वहां बांग्लादेश जैसे हालात बनते हैं और पूरा प्रशासनिक हालात काबू से बाहर होते हैं तो फिर आईसीसी इसके लिए आसानी पाकिस्तान से मेजबानी छीन लेगा. इससे पहले आईसीसी मे महिला टी20 विश्वकप के लिए बांग्लादेश से मेजबानी छीनी है. अब यह टूर्नामेंट बांग्लादेश मे न होकर यूएई में खेला जाएगा.
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि बीसीसीआई पहले ही टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेलने के लिए राजी हो गया था लेकिन पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं था. जिसके बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर भारत सरकार इजाजत देती है तो भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा जरूर करेगी, लेकिन यह पूरी तरह से भारत सरकार पर निर्भर है.
पाकिस्तान का दावा, भारत आएगा पाकिस्तान के अनुभवी पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान आना 50 फीसदी तय है. लतीफ ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अगर जय शाह को निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन चुना गया है तो इसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी उनका समर्थन किया है.
पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि पचास फीसदी पुष्टि के बराबर है कि भारत पाकिस्तान आ रहा है. हालाँकि, भारत की ओर से अभी तक ऐसी कोई पुष्टि नहीं मिली है. गौरतलब है कि अगर भारत सरकार इजाजत देती है तो 2008 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी.
1996 विश्व कप की सह-मेजबानी के बाद से पाकिस्तान ने किसी भी बड़े आईसीसी आयोजन की मेजबानी नहीं की है. 2023 एशिया कप के लिए पाकिस्तान को मेजबान देश बनाया गया था लेकिन उस समय भारत ने अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के रूप में श्रीलंका में खेले थे.