नई दिल्ली: भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. हालांकि, टीम इंडिया 30 नवंबर से कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में मुख्य कोच के बिना मैदान में उतरेगी, क्योंकि वह निजी कारणों से स्वदेश वापस जाने वाले हैं.
पारिवारिक कारणों से गंभीर स्वदेश लौट रहे हैं
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कारणों से गंभीर स्वदेश लौट रहे हैं, लेकिन एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उनके ऑस्ट्रेलिया लौटने की संभावना है. दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से डे-नाइट में खेला जाएगा. भारतीय टीम गंभीर की अनुपस्थिति में तैयारियों की देखरेख के लिए सहायक कोच अभिषेक नायर, रयान टेन डोशेट और मोर्ने मोर्केल पर निर्भर रहेगी.
गंभीर ने 2024 में टी20 विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर भारत ने दमदार कमबैक किया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.