दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्या चैंपियन ट्रॉफी में खेलेंगे कोहली और रोहित शर्मा, जय शाह की इस बात से फैंस हो जाएंगे खुश - Jay Shah on Champion trophy - JAY SHAH ON CHAMPION TROPHY

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फाइनल मैच खेलने के बाद विराट कोहली के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने संन्यास ले लिया है. इसके बाद फैंस जानना चाहते हैं कि क्या यह खिलाड़ी अगले साल चैंपियन ट्रॉफी खेलेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Jay Shah
भारत के विराट कोहली और रोहित शर्मा बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए। (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 1, 2024, 2:22 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को बारबाडोस में फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने इस मौके के लिए 11 साल के लंबी इंतजार किया और भारत को पांचवी आईसीसी ट्रॉफी दिलाई. भारतीय टीम ने यह 17 साल बाद दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इस जीत के बाद भारतीय स्टार विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20I को अलविदा कह दिया.

इसके बाद भारतीय फैंस के दिमाग में यह बात है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियन ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं. फैंस को इस बात को जहन में रखते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ी बात बोली है. जय शाह ने पीटीआई के हवाले से सीनियर्स खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टी की. उन्होंने कहा कि, जिस तरह से यह टीम आगे बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है. वहां एक समान टीम खेलेगी, सीनियर खिलाड़ी वहां होंगे.

जय शाह की यह बात इस बात की पुष्टी करती है कि टीम के सबसे सीनियर्स खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे. यह अप्रत्यक्ष रूप से इस बात की पुष्टी करता है यह दोनों स्टार प्लेयर टीम का हिस्सा होंगे.

बता दें, कोहली और रोहित ने भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की, लेकिन वे वनडे और टेस्ट प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे. रवींद्र जडेजा ने भी अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शानदार अंत किया उम्मीद है कि वह भी अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उपलब्ध रहेंगे.

जय शाह ने कहा, 'वनडे वर्ल्ड कप में और इस टी20 वर्ल्ड कप में भी यही कप्तान थे. हमने उस विश्व कप में फाइनल को छोड़कर सभी मैच जीते थे, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस बार हमने और भी कड़ी मेहनत की और खिताब जीतने के लिए शानदार प्रयास किया. उन्होंने कहा अनुभव मायने रखता है. रोहित से लेकर विराट तक, सभी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अनुभव बहुत फर्क डालता है.

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर पत्नी रितिका का भावुक पोस्ट, कहा- T20I छोड़ना दुखद

ABOUT THE AUTHOR

...view details