दलीप ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीमों का किया ऐलान, कोहली-रोहित का नाम नहीं शामिल - Duleep Trophy 2024 - DULEEP TROPHY 2024
रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बुधवार को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष चयन समिति द्वारा घोषित चार टीमों में से किसी का भी हिस्सा नहीं हैं. पुरुष चयन समिति ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी, 2024-25 के पहले दौर के लिए टीमों की घोषणा की है. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष चयन समिति ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी, 2024-25 के पहले दौर के लिए टीमों की घोषणा की है. इस टूर्नामेंट के घरेलू सत्र में अंतरराष्ट्रीय सर्किट के खिलाड़ी और कुछ युवा और उभरती हुई प्रतिभाएं उच्चतम स्तर पर खेलती हुई नजर आएंगी. यह टूर्नामेंट 5 सितंबर, 2024 को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शुरू होने वाला है.
रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह बुधवार को अजीत अगरकर की अगुवाई वाली पुरुष चयन समिति द्वारा घोषित चार टीमों में से किसी का भी हिस्सा नहीं हैं. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों समेत जसप्रीत बुमराह के भी इसमें खेलने की चर्चा थी. हालांकि, अभी ऐलान के बाद सब स्पष्ट हो गया है. बता दें कि, 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा.
टूर्नामेंट के पहले दौर के लिए चार टीमें इस प्रकार हैं: -