दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज के बीच इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास, फैसले से सबको चौंकाया - MAHMUDULLAH RIYAD RETIREMENT

MAHMUDULLAH RIYAD : बांग्लादेश के पूर्व कप्तान ने दूसरे मैच से पहले टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Bangladeshi Cricketer Mahmudullah riyad
महमूदुल्लाह रियाद (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 8, 2024, 6:56 PM IST

नई दिल्ली :बांग्लादेश क्रिकेट टीम अनुभवी खिलाड़ियों में से एक महमूदुल्लाह ने आज मंगलवार को टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. महमूदुल्लहा क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट टेस्ट से 3 साल पहले ही संन्यास ले चुके हैं अब उन्होंने टी20 से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है.

भारत में बांग्लादेश की मौजूदा सीरीज टी20 क्रिकेट में उनकी आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. पूर्व कप्तान ने बुधवार को नई दिल्ली में सीरीज के दूसरे टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टी20 खेलने वाले क्रिकेटर ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार से चर्चा करने के बाद अंतिम फैसला लिया है.

ऑलराउंडर महमुदुल्लाह ने कहा, 'मैंने भारत आने से पहले बोर्ड को अपने फैसले के बारे में बता दिया था. हैदराबाद में भारत-बांग्लादेश का तीसरा टी20 मैच छोटे प्रारूप में मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. महमूदुल्लाह बांग्लादेश की जर्सी में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टी20 क्रिकेटर हैं.

ऑलराउंडर के नाम 139 टी20 मैचों में 2,394 रन और 40 विकेट दर्ज हैं. वह न सिर्फ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले कप्तान हैं, बल्कि सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा मैचों में देश की अगुआई करने वाले कप्तान भी हैं. 2007 में केन्या के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले महमूदुल्लाह ने 43 मैचों में देश की कप्तानी की है. इनमें से 16 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं.

2021 टी-20 वर्ल्ड कप में वे टीम के कप्तान थे, महमूदुल्लाह 12 अक्टूबर को अपने 17 साल के टी20 करियर का अंत करने जा रहे हैं. इस बीच मौजूदा सीरीज पर नजर डालें तो ग्वालियर में पहला मैच जीतकर भारतीय टीम आगे चल रही है. उसने पहले मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. ग्वालियर में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में 127 रन पर आउट हो गई थी, जवाब में विश्व चैंपियन ने 49 गेंद शेष रहते रन गंवा दिए थे.

यह भी पढ़ें : ज्यादा नहीं है बुमराह के जूतो की कीमत, एक क्लिक में जानिए आप कितने रुपये में मंगा सकते हैं ऐसे 'स्पोर्ट्स जूते'

ABOUT THE AUTHOR

...view details