नई दिल्ली :भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन ने बड़ा ऐलान किया है. बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. वह अफ्रीका के खिलाफ अगले महींने खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में आखिरी बार भाग लेंगे.
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर उनको मौका नहीं मिलता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में खेला जाना वाला टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाकिब ने कहा, 'मैं अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में खेलना चाहता हूं और अगर नहीं तो यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा. उन्होंने कहा, बांग्लादेश क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मैं इस प्रारूप में अपना आखिरी टेस्ट घरेलू मैदान पर देना चाहता हूं.