दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर छलका तूफानी बल्लेबाज का दर्द, बताया कहा हुई गलती - CHAMPIONS TROPHY 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद खिलाड़ी का दर्द छलक आया है, जिस पर अब प्रतिक्रिया दी है.

Litton Das dropped from Champions Trophy 2025
भारतीय टीम बांग्लादेशी बैटर लिटन दास के आउट होने का जश्न मनाती हुई (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 13, 2025, 5:47 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इससे पहले सभी 8 टीमों एक-एक कर अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्क्वाड का ऐलान 12 जनवरी को कर दिया गया है. टीम में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को 15 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया गया है.

इस तूफानी सलामी बल्लेबाज ने टीम से बाहर होने पर अब अपना रिएक्शन दिया है. इस समय लिटन दास बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने दरबार राजशाही के खिलाफ ढाका कैपिटल्स के लिए 55 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाकर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए लिटन दास ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी का चयन मेरे नियंत्रण में नहीं था. चयनकर्ताओं ने फैसला लिया है. वह तय करते हैं कि किसे खेलना है. मेरा काम प्रदर्शन करना है. मैं ऐसा नहीं कर पाया, मुझे लगता है कि मैं इसे लेकर थोड़ा परेशान था. आज खेल से पहले और बाद में मेरी मानसिकता एक जैसी थी. दिन पहले ही बीत चुका है'.

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने अच्छी पारी खेली है, लेकिन यह अतीत की बात है. मैं फिर से शून्य से शुरुआत करता हूं. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा, देखते हैं आगे क्या होता है. मुझे स्पष्ट संदेश दिया गया था. शायद चयनकर्ताओं की ओर से नहीं, लेकिन यह पता लगाना आसान है कि मुझे टीम में क्यों नहीं चुना गया. मुझे इसलिए बाहर किया गया क्योंकि मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था. इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है. यह सामान्य बात है'

लिटन दास ने अपनी अंतिम 7 वनडे पारियों में सिंगल डिजिट में रन बनाए थे, जबकि उनका आखिरी अर्धशतक 2023 में इस फॉर्मेट में आया था. उन्होंने बांग्लादेश के लिए 94 वनडे मैचों की 93 पारियों में 5 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ 2569 रन बनाए हैं.

ये खबर भी पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी 2025: बांग्लादेश न्यूजीलैंड के स्क्वाड का ऐलान, किसे मिली टीम की कमान और कौन हुआ बाहर, यहां देखें पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details