दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BAI ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान - BAJC 2024 - BAJC 2024

Badminton Asia Junior Championships 2024 : बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 28 जून से इंडोनेशिया में खेले जानी वाले बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. पढे़ं पूरी खबर.

Indian junior badminton team
भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम (BAI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 25, 2024, 8:31 PM IST

नई दिल्ली : सीनियर राष्ट्रीय फाइनलिस्ट तन्वी शर्मा और उभरते युवाओं के एक समूह की अगुआई में भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम 28 जून से इंडोनेशिया के योग्याकार्टा में खेले जाने वाले बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2024 में पोडियम फिनिश के लिए चुनौती पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) द्वारा अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट से पहले गहन चयन ट्रायल के बाद चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टीम ने मंगलवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना होने से पहले गुवाहाटी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी शिविर लगाया.

भारत को मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप सी में मेजबान इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस के साथ रखा गया है और वह अनुकूल नॉक-आउट ड्रॉ पर नजर रखते हुए ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखेगा.

भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, 'हमारे पास बहुत मजबूत और संतुलित टीम है, जिसमें एकल और युगल खिलाड़ी हैं, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का काफी अनुभव है. हमें पूरा विश्वास है कि टीम इंडोनेशिया से पदक लेकर लौटेगी'.

टीम में प्रमुख नामों में अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग चैंपियन प्रणय शेट्टीगर और महाराष्ट्र की अलीशा नाइक, शीर्ष रैंक वाली भारतीय जूनियर ध्रुव नेगी और नव्या कंडेरी शामिल हैं, जो लड़कियों के एकल और युगल दोनों में खेलेंगे.

टीम स्पर्धा के तुरंत बाद व्यक्तिगत चैंपियनशिप खेली जाएगी. भारत लड़कों और लड़कियों की श्रेणी में चार एकल खिलाड़ियों और मिश्रित श्रेणियों में दो-दो जोड़ी खिलाड़ियों को मैदान में उतारेगा.

प्रतियोगिता के इतिहास में भारत ने अब तक दो स्वर्ण, एक रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं.

टीम :-

  • (लड़के एकल) प्रणय शेट्टीगर, ध्रुव नेगी, रौनक चौहान और प्रणव राम एन
  • (लड़के युगल) अर्श मोहम्मद/संस्कार सारस्वत और भार्गव राम अरिगेला/विश्व तेज गोब्बुरू
  • (लड़कियां एकल) तन्वी शर्मा, नव्या कंडेरी, आलिशा नाइक और आदर्शिनी श्री एनबी
  • (लड़कियां युगल) गायत्री रावत/मनसा रावत और नव्या कंडेरी/रेशिका यू
  • (मिश्रित युगल) भार्गव राम अरिगेला/वेन्नाला के और वंश देव/श्रावणी वालेकर

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details