नई दिल्ली : सीनियर राष्ट्रीय फाइनलिस्ट तन्वी शर्मा और उभरते युवाओं के एक समूह की अगुआई में भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम 28 जून से इंडोनेशिया के योग्याकार्टा में खेले जाने वाले बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप 2024 में पोडियम फिनिश के लिए चुनौती पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) द्वारा अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट से पहले गहन चयन ट्रायल के बाद चुनी गई 18 सदस्यीय भारतीय टीम ने मंगलवार को इंडोनेशिया के लिए रवाना होने से पहले गुवाहाटी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी शिविर लगाया.
भारत को मिश्रित टीम चैंपियनशिप के ग्रुप सी में मेजबान इंडोनेशिया, वियतनाम और फिलीपींस के साथ रखा गया है और वह अनुकूल नॉक-आउट ड्रॉ पर नजर रखते हुए ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करने का लक्ष्य रखेगा.
भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, 'हमारे पास बहुत मजबूत और संतुलित टीम है, जिसमें एकल और युगल खिलाड़ी हैं, जिन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का काफी अनुभव है. हमें पूरा विश्वास है कि टीम इंडोनेशिया से पदक लेकर लौटेगी'.