दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विल पुकोवस्की को तेज बाउंसर से सिर में लगी चोट - Pucovski Taking Blow On Head

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को शेफ़ील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया के लिए खेलते समय सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ गया.

Will Pucovski
विल पुकोवस्की

By PTI

Published : Mar 3, 2024, 4:28 PM IST

होबार्ट: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को रविवार को यहां तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया की तरफ से खेलते हुए सिर में चोट लगने के कारण मैदान छोड़ना पड़ गया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पुकोवस्की ने तब खाता भी नहीं खोला था जब रिले मेरडिथ का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा. यह केवल दूसरी गेंद थी जिसका वह सामना कर रहे थे.

यह 26 वर्षीय खिलाड़ी इससे पहले भी कई बार सिर में चोट लगने के कारण ‘कनकसन’ (हल्की बेहोशी की स्थिति) का शिकार बन चुका है. मेरडिथ की उठती हुई गेंद उनके हेलमेट के बाएं हिस्से में लगी. पुकोवस्की चोट लगने के बाद घुटनों के बल बैठ गए. उन्हें तुरंत ही चिकित्सा मदद मुहैया कराई गई. इसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया. उनकी जगह टीम में कैंपबेल कलावे को स्थानापन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया.

क्रिकेट विक्टोरिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘पुकोवस्की अभी चिकित्सकों की निगरानी में है. हम उचित समय पर उनकी स्थिति की जानकारी देने का प्रयास करेंगे’. इस साल जनवरी में भी पुकोवस्की के सिर में चोट लगी थी. इससे उबरने के बाद उन्होंने पिछले महीने सिडनी में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच में 131 रन बनाए थे. बता दें कि वह अतीत में मेंटल हेल्थ की समस्याओं से जूझ चुके हैं.

उन्होंने विक स्टेट क्रिकेट पॉडकास्ट को बताया कि, 'मेरे लिए मेंटल हेल्थ सभी समस्याओं से बड़ा मुद्दा है. मझे लंबे समय तक चलते वाली किसी बीमारी का डर नहीं है लेकिन मानसिक तौर पर बीमार होना हर से ज्यादा टफ है मेरे लिए'. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट खेला है.

ये खबर भी पढ़ें:गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज का हुआ एक्सीडेंट, फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में

ABOUT THE AUTHOR

...view details