नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
वार्नर ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना करियर समाप्त कर देंगे. हालांकि. उन्होंने 2025 में पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अपने दरवाजे खुले रखे थे. लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने साफ किया है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए वॉर्नर के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा है कि अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए नहीं चुना जाएगा. बेली ने अब पुष्टि की है कि वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी समझ यह है कि डेविड रिटायर हो चुके हैं, और तीनों प्रारूपों में उनके अविश्वसनीय करियर के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए'.