एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ ओवल के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए दूसरे टी20I में ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर 3 मैचों की सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे, जिन्होंने टी20I में अपना 5वां शतक जड़कर सबसे ज्यादा शतक बनाने के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की.
ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 242 रन के विशाल लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और 34 रन से मैच हार गई. वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 36 गेंद में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने 37 रन बनाए, और जेसन होल्डर 28 रन बनाकर नाबाद रहे, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को जीत दिलाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाबामयाब रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन ने भी 2-2 विकेट झटके.