नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्सर मैदान पर अपनी फील्डिंग को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. अब एक बार फिर पाकिस्तानी फील्डर का कमेंट्री के दौरान जमकर मजाक उड़ा है. दरअसल पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रहा है. इस सीरीज में पाकिस्तान के नए-नवेले कप्तान मोहम्मद रिजवान एक्शन में नजर आ रहे हैं. तीन मैचों की सीरीज दो मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है.
पाकिस्तान ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में 9 विकेट से हरा दिया लेकिन इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिस पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी फील्डर्स के लिए भी बड़ी बात बोली है.
पाकिस्तीनी क्रिकेटर्स (AP PHOTO)
अकरम ने पाकिस्तानी फील्डिंग पर बोली बड़ी बात इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने गेंदबाजी में तीन विकेट हासिल किए लेकिन वो फील्डिंग के दौरान बाउंड्री लाइन पर एक लॉलीपॉप कैच छोड़ बैठे. जिसके बाद वसीम अकरम में कमेंट्री बॉक्स में माथा पकड़ लिया. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी फील्डर को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान बात करते हुए कहा, 'हम अपने फील्डर्स पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. हमको स्लीप की फील्डिंग पोजीशन से आवाज आती है. सॉरी, बॉल देखी नहीं और ऐसा हर बार होता है'.
शाहीन ने छोड़ा शॉर्ट का आसान सा कैच इसके बाद नसीम शाह की गेंद पर मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार शॉट खेला, लेकिन बॉल सीधे शीहन के हाथों में चली गई, इस आसान से कैच को उन्होंने छोड़ दिया. इसके बाद अकरम काफी निराश नजर आए. इस दौरान अकरम के साथी कमेंटटर्स ने भी पाकिस्तान क फील्डिंग पर जमकर टिप्पणी की थी.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 164 रनों के लक्ष्य को 26.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में पाकिस्तानी पेसर हारिस रऊफ ने 5 विकेट हासिल किए, जबकि सईम अयूब 82 और अब्दुल्ला शफीक 64 नाबाद रन बनाए.