भारत ने 5वीं बार जीती एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, फाइनल में चीन को 1-0 से हराया - Asian Hockey Champions Trophy Final - ASIAN HOCKEY CHAMPIONS TROPHY FINAL
India vs China Hockey Final : भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. मंगलवार को खेले गए कांटे के फाइनल मैच में भारत ने मेजबान चीन को 1-0 से मात दी. पढे़ं पूरी खबर.
मोकी (चीन) :भारतीय पुरुष हॉकी टीम और चीन के बीच मंगलवार को यहां एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने चीन को 1-0 से हराया और लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम ने रिकॉर्ड 5वीं बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है.
दिल थाम देने वाले कांटे के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान चीन के पहली बार खिताब जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया. मैच का एकमात्र गोल भारत के जुगराज सिंह (51वें मिनट) ने किया. इस गोल की मदद से ही भारत लगातार दूसरी बार एशियाई चैंपियन बना.
भारत ने की तेज शुरुआत पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और सभी 6 मैचों में जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में तेज शुरुआत की. भारत ने चीन पर जबरदस्त आक्रमण किए और तेजी से कई मूव बनाए. लेकिन, चीन की मजबूत दीवार को भेदने में वह नाकाम रहा. चीन की मजबूत रक्षापंक्ति ने शुरुआत से ही गजब का खेल दिखाया और भारत को गोल करने के लिए तरसा दिया.
हाफ टाइम तक 0-0 रहा स्कोर पेरिस ओलंपिक 2024 की कांस्य पदक विजेता वर्ल्ड नंबर-5 भारतीय टीम को दुनिया की 14वें नंबर की टीम चीन ने फाइनल मुकाबले में अपने खेल से चौंका दिया. भारत ने गोल करने के लिए भरसक प्रयास किए लेकिन, चीन के डिफेंडरों, खासतौर पर उनके गोलकीपर ने भारत को गोल करने से वंचित रखा. हाफ टाइम तक भारत को 5 पैनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह एक को भी गोल पोस्ट में डालने में नाकाम रहा. हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा.
तीसरा क्वार्टर भी रहा गोलरहित हाफ तक स्कोर 0-0 रहने के बाद दोनों टीमों ने तीसरे क्वार्टर में गोल करने की भरपूर कोशिश की. लेकिन, कोई भी टीम गोल स्कोर नहीं कर पाई. भारतीय खिलाड़ी जहां गोल न होने के दबाव में दिखे. वहीं, भारत को गोल करने से रोकने के बाद चीन के खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए. तीसरे क्वार्टर तक स्कोर 0-0 ही रहा, जिसमें सबसे बड़ा योगदान चीनी गोलकीपर का रहा, जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कई शानदार बचाव किए.
चौथे क्वार्टर में भारत ने किया गोल भारत ने गोल करने के लिए चौथे क्वार्टर में चीन पर कई जबरदस्त आक्रमण किए. लगातार कोशिश करने के बाद आखिरकार भारत को कामयाबी मिल गई. 51वें मिनट में भारत के स्टार खिलाड़ी जुगराज सिंह ने शानदार फील्ड गोल कर भारत का खाता खोला. इस गोल की बदौलत भारत ने चीन पर 1-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद आखिरी मिनट तक चीनी खिलाड़ियों ने स्कोर बराबर करने की भरपूर कोशिश की. लेकिन, जुगराज सिंह के गोल की बदौलत भारत ने 1-0 के स्कोर से फाइनल मैच जीतकर एशियाई चैंपियंंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया.