दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु युवराज से की वीडियो कॉल पर बात, युवी बोले- ये तो बस शुरुआत है - Yuvraj Singh On Abhishek Sharma - YUVRAJ SINGH ON ABHISHEK SHARMA

Abhishek Sharma : जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे मैच में जीत के हीरो रहे अभिषेक शर्मा खुश दिखाई दिए. अभिषेक शर्मा ने इसके बाद अपने गुरु युवराज सिंह और परिवार से वीडियो कॉल पर बात की. पढ़ें पूरी खबर...

Abhishek Sharma
अभिषेक शर्मा (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 8, 2024, 12:20 PM IST

नई दिल्ली :जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे ही मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी के साथ ही अभिषेक शर्मा मे अपने टेलेंट का परिचय दिखा दिया है. इससे पहले अभिषेक ने आईपीएल में हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया. अपने दूसरे मैच में शतक लगाने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने गुरु युवराज सिंह से वीडियो कॉल पर बात की. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह अपने शिष्य अभिषेक शर्मा को अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में पहला टी20 शतक लगाते हुए देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. मैन ऑफ द मैच चुने गए अभिषेक ने मैच के बाद अपने परिवार और युवराज को वीडियो कॉल किया. युवराज सिंह उनके प्रदर्शन से खुश थे और उन्होंने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल पर यह भी कहा कि यह तो बस शुरुआत है और अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है.

अभिषेक ने कहा, मैंने पहले मैच के बाद युवी पाजी को फोन किया था और मुझे नहीं पता कि क्यों, लेकिन वह बहुत खुश थे, उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. मुझे लगता है कि आज उन्हें भी गर्व होना चाहिए, ठीक मेरे परिवार की तरह. इसलिए मैं वास्तव में खुश हूं, और यह सब उनके कारण ही है, उन्होंने मुझ पर जो कड़ी मेहनत की है. 2-3 सालों से, वह मेरे लिए वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और न केवल क्रिकेट, बल्कि मैदान के बाहर भी। इसलिए, यह एक बड़ा क्षण है.

बता दें कि, अभिषेक शर्मा पहले मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मुकाबले में टीम एक बार फिर दमदार प्रदर्शन के साथ उतरी और जिम्बाब्वे को बड़े अंतर से हराया.

यह भी पढ़ें : अभिषेक शर्मा ने दूसरे ही मैच में बनाए कईं रिकॉर्ड, रोहित के इस कारनामे की बराबरी की

ABOUT THE AUTHOR

...view details