हैदराबाद: आज 30 अप्रैल मंगलवार के दिन वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है. इस तिथि पर मंगल का शासन है. चिकित्सा संबंधी कार्य करने या नई दवा शुरू करने के अलावा रियल एस्टेट से जुड़े काम के लिए यह तिथि अच्छी मानी जाती है. आज के दिन चंद्रमा धनु राशि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र धनु राशि में 26:40 से लेकर मकर राशि में 10:00 डिग्री तक फैला है. इसके शासक सूर्य है. यह स्थिर प्रकृति का नक्षत्र है, इसके देवता विश्वदेव है. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र कुआं खोदने, नींव या शहर बनाने, कर्मकांड, राज्याभिषेक, भूमि खरीदना, मेधावी कर्म, बीज बोना, देवताओं की पूजा, मंदिर का निर्माण, विवाह या स्थायी सफलता चाहने वाले कोई भी काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.
हनुमान जी की पूजा-व्रत करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में किसी भी प्रकार के संकट से बचा जाता है, इसलिए Hanuman ji को संकटमोचक भी कहा जाता है. जिन लोगों की कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति हो, शनि की महादशा, ढैया या Shani sade sati चल रही हो उन्हें बजरंगबली की पूजा जरूर करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि ग्रह के कारण होने वाली परेशानियां दूर होती हैं, इसलिए हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. अगर कोई संकट आकस्मिक आ जाए तो रामजी की पूजा व हनुमानजी के 12 नामों का जाप करना चाहिए.
- ॐ हनुमान
- अंजनी सुत
- वायुपुत्र
- महाबल
- रमेश
- फाल्गुन सखा
- पिंगाक्ष
- अमित विक्रम
- उदधिक्रमण
- सीता शोक विनाशन
- लक्ष्मण प्राण दाता
- दशग्रीव दर्पहा