आज वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी व रवि योग, इन कामों के लिए है अशुभ व जानिए शुक्रवार के उपाय - 17 May panchang - 17 MAY PANCHANG
17 May Panchang : आज गुरुवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष नवमी/दशमी तिथि है. आज के दिन चंद्रमा सिंह राशि व पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में रहेगा. आज शुक्रवार के दिन शुक्र देव व मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ रहता है. 17 may 2024 panchang , Goddess laxmi , Worship goddess laxmi on friday , Venus
हैदराबाद: आज 17 मई शुक्रवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है. माता सरस्वती इस तिथि की शासक है. दुश्मनों और प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ योजना बनाने के लिए अच्छा दिन है. किसी भी शुभ समारोह और यात्राओं के लिए अशुभ मानी जाती है. आज रवि योग बन रहा है. नवमी तिथि सुबह 08:47 बजे तक है.
आज का नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा सिंह राशि और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में रहेगा. इस नक्षत्र का विस्तार सिंह राशि में 13:20' से 26:40 डिग्री तक फैला है. इसके देवता भगवान शिव हैं और शासक ग्रह शुक्र है. इसे शुभ नक्षत्र माना जाता है. भगवान की उपासना करने, विलासिता की वस्तुएं खरीदने के अलावा नए परिधान या ज्वैलरी पहनने के लिए यह नक्षत्र शुभ है.
शुक्रवार के उपाय (ETV Bharat)
आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 10:56 से 12:36 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. Venus , 17 may 2024 panchang , Goddess laxmi , Worship goddess laxmi on friday .