दिल्ली

delhi

ETV Bharat / spiritual

दान-धर्म में बढ़ेगी रुचि, इन राशियों को मिलेंगे लाभ के मौके व शुभ समाचार - Weekly rashifal - WEEKLY RASHIFAL

Weekly rashifal : Weekly Rashifal : साप्ताहिक राशिफल में जानिए यह सप्ताह किन राशियों के लिए शुभ है, कैसी है ग्रहों की चाल, कैसा रहेगा यह सप्ताह, क्या कहते हैं आपके सितारे इस सप्ताह...

astrological prediction astrology horoscope today weekly rashifal
साप्ताहिक राशिफल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 28, 2024, 5:31 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 5:59 AM IST

हैदराबाद: मेष Aries मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह परिश्रम और प्रयास के मिलेजुले फल प्राप्त होंगे. यदि आप करियर-कारोबार की दिशा में प्रयासरत हैं तो आपको अवसर तो मिलेंगे, लेकिन शायद आपके मन मुताबिक न हों. ध्‍यान रखें, आपको हाथ में आए किसी भी अवसर को जाने नहीं देना है. कारोबार में पास के फायदे के चक्‍कर में दूर का नुकसान करने से बचें और किसी भी तरह का रिस्क लेने की गलती बिलकुल न करें. पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में खानपान और दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें. कठिन समय में जीवनसाथी का साथ आपको धूप में छांव की तरह सुकून देगा. इस सप्ताह स्वतंत्र होने की आपकी चाहत, संयम में न बंधे रहने की आपकी इच्छा आपको परिवार वं करीबी रिश्तेदारों से दूर ले जा सकती है. असमंजस की स्थिति में अपने शुभचिंतकों की राय लें और कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले दस बार जरूर सोच लें.

वृषभ

Taurus वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए है. करियर और कारोबार की दृष्टि से इस सप्ताह आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सीनियर की कृपा आप पर बरसेगी, जिससे मनचाही स्थान पर तबादला या बड़ी जिम्मेदारी आपको मिल सकती है. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. सप्ताह के मध्य में किसी वरिष्ठ या प्रभावी व्यक्ति से हुई मुलाकात भविष्य में लाभ का कारण बनेगी. आय के नए स्रोत बनेंगे. मन को बहलाने वाले स्थान या फिर आपके शौक व रुचियां, बच्चे व उनसे जुड़े मामले आपके लिए बेहद खुशी के स्रोत होंगे. आपकी गतिविधियों का विस्तार व दायरा बड़ा होगा. आपकी क्षमताओं, सहनशीलता और मदद करने की इच्छा में बढ़ोतरी होगी, जिससे आपको काफी लाभ मिलेंगे.

मिथुन

Gemini मिथुन राशि के जातकों पर इस सप्ताह कामकाज और जिम्मेदारियों का बड़ा बोझ रहेगा. यदि आपके जीवन से जुड़ी कोई बड़ी समस्या ने आपको मानसिक रूप से परेशान कर रखा है, तो बजाय परेशान होने के शांत दिमाग से उसका हल खोजने की कोशिश करें. कारोबार में औसत लाभ के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में किसी से उलझने की बजाय अपने काम से काम रखें. कारोबार को आगे बढ़ाने या फिर किसी भी योजना में धन निवेश करने के लिए सही समय का इंतजार करना उचित रहेगा. सप्ताह के अंत तक जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा संभव है. प्रेम संबंधों में यदि लव पार्टनर के साथ अनबन चल रही या फिर कोई गलतफहमी है, तो किसी मित्र की मदद से बिगड़ी हुई बात बन जाएगी. घर के किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है.

कर्क

Cancer कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सपनों को साकार करने वाला साबित होगा. सौभाग्य का साथ पूरे सप्ताह बना रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय शुभ है. पदोन्नति की कामना पूरी हो सकती है. हालांकि पारिवारिक मामलों में इस सप्ताह आपको बहुत ज्यादा समय और ध्यान देना होगा. विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल की मदद से आप न सिर्फ अपनी सभी समस्याओं से पार पा लेने में कामयाब होंगे, बल्कि परिवार के साथ हंसी-खुशी लम्हों को चुराने में भी कामयाब होंगे. परिजनों की तरफ से हरी झंडी मिल जाने पर प्रेम संबंध विवाह में तब्दील हो सकते हैं. सेहत सामान्य रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाजी महिलाओं को घर और काम के बीच तालमेल बिठाने में थोड़ी सी मुश्किल आ सकती है. कामकाज के सिलसिले में विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं.

सिंह

Leo सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह छोटी-मोटी बातों को तूल देने की बजाय नजरंदाज करना बेहतर होगा. ऐसा करने पर आपको संतुष्टि और आत्मसाक्षात्कार का अनुभव होगा. इस सप्ताह आप अपने करियर में प्रगति करेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ सीनियर का भी पूरा सहयोग प्राप्त होगा. यदि आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, तो किसी मित्र की मदद से आपकी बात बन सकती है. पहले से प्रेम संबंध में चल रहे लोगों का अपने लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बीतेगा.दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. सप्ताह के अंत तक संतान पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बदलते मौसम में अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें. आपको स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी करने से बचना होगा, अन्यथा आपको समस्याओं को सुलझाने का क्रेडिट मिलने की बजाय आलोचना मिल सकती है.

कन्या

Virgo कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह कुछेक विवाद मानसिक परेशानियां बढ़ाने का कारण बन सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में चुनौतियों और खतरों के प्रति आपको क्रोध और रोष का अनुभव हो सकता है. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बड़ी समस्या का कारण बन सकती है. धन का प्रबंधन करके चलें, अन्यथा आर्थिक संकट आपकी परेशानियों का बड़ा कारण बन सकता है. किसी के बहकावे में आकर कोई कदम न उठाएं. सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको चीजें थोड़ी बदलती हुई नजर आएंगी.इस दौरान आप अपने प्रेम या फिर जीवनसाथी के साथ निकटता और अपने रिश्तों में गर्माहट महसूस करेंगे. लव पार्टनर या फिर जीवनसाथी का साथ आपके लिए किसी भी कठिन चुनौतियों का मुकाबला करना आसान बनाएगा और जिंदगी के अर्थ को और ज्यादा विस्तारित करेगा. माता की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा. बदलते मौसम में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और खान-पान का विशेष ध्‍यान रखें.

तुला

Libra तुला राशि के जातकों को इस सप्ताह नए लोगों से संपर्क करने और स्वजनों से मेल-जोल बढ़ाने में खासा समय व्यतीत होगा. किसी व्यक्ति विशेष की मदद से लंबे समय से अटका काम चुटकियों में बन जाने से मन प्रसन्न रहेगा. करियर-कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद, उन्नति एवं बड़े लाभ का कारण बनेगी. भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से बड़ा लाभ मिल सकता है जीवनसाथी का सहयोग बराबर मिलता रहेगा. सेहत सामान्य रहेगी, हालांकि यदि आप तन और मन को बेहतर बनाए रखने के लिए ध्यान और योग करते हैं तो ज्यादा बेहतर रहेगा. यदि आप पहले से प्रेम संबंध में हैं तो संभव है कि यह प्रेम अब शीघ्र ही विवाह में तब्दील हो जाए. परिजन आपके प्रेम पर अपनी सहमति की मुहर लगा देंगे. बच्चों से जुड़े मामले और उनमें भी बेचैनी और तनाव को कम करने का दोनों पक्ष भरपूर प्रयास करेंगे.

वृश्चिक

Scorpio वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सप्ताह कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में आपको सेहत संबंधी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं. बदलते मौसम में अपने शरीर का पूरा ध्‍यान रखें और यदि पहले से आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो उसके प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा आपको अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. आपके भीतर अपने प्यार को पाने और उससे निकटता पाने की गजब की ललक बनी रहेगी. यदि आप किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं या फिर रूठे साथी को मनाना चाहते हैं तो एक छोटे से गिफ्ट से बात बन सकती है. परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर प्राप्त होंगे.इस सप्ताह बुद्धिमत्तापूर्ण और सावधानी से किए गए निवेश आपके सपने को साकार करने में मददगार साबित हो सकता है, लेकिन ध्यान रहे किसी भी जोखिम भरे काम में आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है.

धनु

Sagittarius धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह जीवन में नए अवसर लेकर आ रहा है. कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको बड़ी जिम्मेदारी या पद सौंप सकते हैं. कुल मिलाकर इस सप्ताह करियर और कारोबार दोनों में ही उन्नति के योग बन रहे हैं. व्यवसाय के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यदि आपको कारोबार में बीते कुछ समय से कुछ नुकसान झेलना पड़ रहा था, तो इस सप्ताह कोई बड़ी डील से होने वाला लाभ उसकी भरपाई कराने में मददगार साबित होगा. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंध मजबूत होंगे और लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. किसी शुभचिंतक या मित्र की मदद से आय के नए स्रोत बनेंगे और संचित धन में बढ़ोत्तरी होगी. परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है.

मकर

Capricorn मकर राशि के जाताकों को इस सप्ताह पास के फायद में दूर का नुकसान करने से बचना चाहिए. कार्यक्षेत्र में अपने कामकाज को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा आपको बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में आपको अपने घर या परिवार के सदस्यों के साथ सामंजस्य बनाने के लिये अपने काम, अपने पेशे के साथ अपने वास्तविक स्वभाव का मेल बैठाने की जरूरत का एहसास होगा. आप अपने स्वास्थ्य की अवहेलना ना करें. ना ही उन लोगों की अवहेलना करें, जो सही मायनों में आपका ध्‍यान रखते हैं. प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं. जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें. आर्थिक संकट से उबरने के लिए आपको अतिरिक्त आय के लिए प्रयास करने होंगे. आप व्यवसाय और सामाजिक जीवन में जरूरत से ज्यादा वक्त खर्च करने से बचें.

कुंभ

Aquarius कुंभ राशि के लिए यह यह सप्ताह अनुकूलता लिए रहेगा. इस सप्ताह निष्ठा, भरोसे व अच्छे संबंधों पर आधारित साझेदारी बनने की संभावना है, जो एक सुखद भविष्य का निर्माण करने में आपकी सहायक होगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताएंगे. आपको लम्बे समय से परिवार के जिस प्यार व स्नेह की जरूरत थी, वह आपको स्वजनों से प्राप्त होगा. सप्ताह की शुरुआत में आप जिन कामों या सौदों में जोखिम उठाएंगे उनमें लाभान्वित होंगे. इस सप्ताह आप किसी बड़े कर्ज या समस्या से मुक्ति पा सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में ध्यान व धर्म में आपकी रुचि जागेगी. किसी धर्म स्थान की यात्रा हो सकती है. सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों अधिक धन खर्च होगा. इस सप्ताह आप जिंदगी की अच्छी चीजों व सामाजिकता का लुत्फ उठायेंगे.

मीन

Pisces मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह अपने कार्यस्थल में कामकाज का थोड़ा ज्यादा बोझ रहेगा. कामकाज की व्यस्तता के बीच घर-परिवार की जिम्मेदारियों को निभाने में थोड़ी बहुत मुश्किलें आ सकती हैं. आप व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों ही धरातलों पर लाभ प्राप्त करेंगे, लेकिन धन संबंधी मामलों में फिर भी असंतुष्टि बनी रहेगी. सप्ताह के उत्तरार्ध में रोजी-रोजगार के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलने की संभावना है. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी और लव पार्टनर के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे. परिजनों की नाराजगी को दूर करने में आपकी पत्नी विशेष भूमिका निभाएगी. गलतफहमियां दूर होने पर आप सुकून महसूस करेंगे. सेहत सामान्य रहेगी, किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से सत्ता-सरकार से लाभ प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. यह समय भावी योजनाएं बनाने के लिये बहुत अच्छा समय है.

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : Jul 30, 2024, 5:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details